चंद्रयान – 3 के उडान भरने का सीधा प्रसारण छात्राओं को दिखाया गया
चेयरमैन आसिफ हुसेन ने स्कूल में चलाया उपक्रम
अमरावती/ दि. 17- स्थानीय चांदनी चौक स्थित एसोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल में 14 जुलाई को श्री हरिकोटा के सतीश धवन आकाश लॉन्चपैड से चंद्रयान – 3 के उडान भरने का सीधा प्रसारण स्कूल के डिजीटल टीवी के माध्यम से छात्राओं को दिखाया गया. चेयरमैन आसिफ हुसैन की पहल पर स्कूल में यह उपक्रम चलाया गया. चंद्रयान -3 की लॉन्चिंग के समय स्कूल के प्रधानाध्यापक जमील अहमद, उप प्रधानाध्यापिका डॉ. इशरत जबीन, सुपरवाइजर अलहाज, मो. सलीम शहजाद, मो. सलीम शहजाद, अनिस खान पठान तथा अलहाज मेा. अशफाक मो. इरफान, अनवार अंसारी, मेहंदी अली अ. फहीम, मो. शारिक मो. आबिद और छात्राएं उपस्थित थी. इस प्रक्षेपण की शुरूआत 2.30 बजे हुई. भारत की यह तीसरी चंद्र मुहीम है. इस अद्बितीय अद्बत दृश्य को देखने के लिए सभी उत्सुक थे. चंद्रयान -3 मुहीम में 615 करोड रूपए खर्च किए गए है. पांच बार धरती के चक्कर लगाने के पश्चात चंद्रयान – 3 चांद की ओर जाएगा. जिससे भारत साउथ पोल पर लैडिंग करनेवाला दुनिया का पहला देश बनेगा. इस अविस्मरणीय पहल का सभी ने आनंद लिया.