अमरावती

चंद्रयान-3 की राखी रही आकर्षण का केंद्र

ब्राइट किड्स इंग्लिश स्कूल का उपक्रम

अमरावती/दि.29- स्थानीय अंबा टेलीकॉम कॉलोनी स्थित ब्राइट किड्स इंग्लिश स्कूल में मंगलवार 29 अगस्त को रक्षाबंधन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसमें नर्सरी से केजी 1 के विद्यार्थी की राखी की प्रदर्शनी व सामूहिक रक्षाबंधन सुबह के सत्र में रखा गया था. इसमें नर्सरी की जिजाउ अमोल भारसाकले की चंद्रयान-3 की राखी विशेष आकर्षण का केंद्र रही.
सभी पालकों ने अपने बच्चों की राखी के साथ जिजाउ की राखी की विशेष रुप से प्रशंसा की. पश्चात सामूहिक रक्षाबंधन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम शाला की मुख्याध्यापिका श्रीमती सावरकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में स्वप्नाली मेडम, रोहिणी भटकर व अन्य सहायक शिक्षिका व सहायिका ने सहयोग किया.

Back to top button