अमरावती

शिवाजी स्कूल में अवतरित हुआ चंद्रयान

गणेशोत्सव पर विविध कार्यक्रम

अमरावती/दि.30– स्थानीय शिवाजी शाला में गणेशोत्सव अंतर्गत श्री की स्थापना से लेकर विसर्जन तक मोर्शी शहर के प्रतिष्ठित लोगों व श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के गणमान्यों की उपस्थिति में प्रश्नमंजूषा, सांस्कृतिक सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
कौन बनेगा करोड़पति, इस सुप्रसिद्ध कार्यक्रम की तर्ज पर प्रश्नमंजूषा का कार्यक्रम नानासाहेब पाटील, मेघना मडघे, अशोक कविटकर, गट शिक्षणाधिकारी नितिन उंडे, अजय पाटील, गजानन हिरुलकर, कांता मुले,अमोल चौधरी,विद्या ढवले,डॉ. किरण कुर्‍हाडे, डॉ. सागर श्रीराव, प्रीती देशमुख व विजय सोमवंशी की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ. मिडल स्कूल व हाइस्कूल के विद्यार्थियों ने विविध नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का सर्वाधिक महत्वपूर्ण यानि कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों ने चंद्रायन 2023 का प्रक्षेपण चंद्रमा पर हुए लैंडिंग का हूबहू झांकी प्रस्तुत कर भारतीय अंतरीक्ष अनुसंधान संगठना के वैज्ञानिकों के प्रति अनोखी कृतज्ञता व्यक्त की. वहीं कक्षा 7 वीं के विद्यार्थियों ने कोविड काल में मृत हुए व्यक्तियों को नृत्य के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में आजीवन सदस्य एन.एस.गावंडे, डी.एच.अर्डक, पंडित पंडागले, ज्ञानेश्वर खरात, वृषाली विघे, शेखर चौधरी, नवीन पेठे, संजय उल्हे, शरद कनेर, सागर ठाकरे उपस्थित थे.
कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय क्रमांक प्राप्त करने वाले व सहभागी सभी विद्यार्थियों को स्कूल के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, आजीवन सदस्य वामनराव बिडकर, गुलाबराव पाटील, शरद देवघरे, मोहन देशमुख, प्रभाकर खोडस्कर, पुलिस निरीक्षक श्रीराम लांबाडे, डॉ. गजानन पाटील, पत्रकार संजय गारपवार, अजीत जोशी, गजानन ढोंगे, डॉ. स्वोज्वल पोहोकर, प्रीती देशमुख, क्रांति ढवले, श्रीकांत देशमुख, शिक्षक प्रतिनिधि अजय हिवसे, प्रदीप धोटे के हाथों स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर गौरवान्वित किया गया.
इस अवसर पर मोशी तहसील में वारसा व सामाजिक संगठना के माध्यम से विविध समाजाभिमुख उपक्रम किए जाने निमित्त सामाजिक कार्यकर्ता अभिलाष व्यवहारे का अतिथियों के हस्ते शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम की सफलतार्थ उत्सव प्रमुख मिलिंद ढाकुलकर, मनीष केचे, संदीप ठाकरे, शीतल टोले, नलीनी खवले सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने परिश्रम किया. स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को महाप्रसाद का वितरण किया गया.

Related Articles

Back to top button