* इंजीनियर्स और वॉटर वर्क्स संस्थान का आयोजन
अमरावती/दि.14- दी इंस्टीट्युशन ऑफ इंजिनीअर्स (इंडिया) और इंडियन वॉटर वर्क्स असो. के द्वारा अभियंता दिन महोत्सव शुरु किया गया है. जिसका पुरस्कार वितरण परसों 16 सितंबर को शाम 5 बजे होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रयान अभियान की वैज्ञानिक डॉ. माधवी ठाकरे होंगी. ऐसे ही सांसद डॉ. अनिल बोंडे और कुलगुरु डॉ. विलास सपकाल विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में संस्थान के अध्यक्ष गणेश बारब्दे, प्रशांत भामरे और सचिव हरीश मोहोड़ एवं आनंद जवंजाल ने दी. इस समय प्रदीप खवले, प्रा. डॉ. संजय शिरभाते, शरद मोहोड, प्रदीप कोल्हे, डॉ. शरद कोल्हे, डॉ. सतीश बहाल, डॉ. संदीप फाले, प्रशांत गावंडे, जीवन सदार, डॉ. समीर देशमुख, राम दिघे आदि उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि रविवार 17 सितंबर को सुबह 10 बजे अभियंता स्नेह मिलन रखा गया है. जिसमें जलसंपदा की अधीक्षक अभियंता रश्मी देशमुख, लोनिवि की रुपा राउल गिरासे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की विभावरी वैद्य तथा महापारेषण की अधीक्षक अभियंता प्रणोती देशमुख की विशेष उपस्थिति रहेगी. प्रमुख अतिथि विधायक सुलभा खोडके रहेगी.
शुक्रवार 15 सितंबर को सुबह 10 बजे विधायक प्रताप अडसड के हस्ते भारतरत्न सर एम. विश्वेसरय्या का प्रतिमा पूजन होगा. जिसमें जलसंपदा के मुख्य अभियंता अभय पाठक तथा जगत टाले, तकनीकी शिक्षा विभाग के सहसंचालक डॉ. विजय मानकर विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे.
* 111 ने किया रक्तदान
बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन जिला बैंक अध्यक्ष तथा विधायक बच्चू कडू के आतिथ्य में हुआ. मजीप्रा के मुख्य अभियंता चंद्रकांत गजभिये एवं सिपना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे विशेष रुप से उपस्थित थे. 111 अभियंता ने रक्तदान कर सर विश्वेसरय्या के प्रति श्रद्धा व्यक्त की.