अमरावतीमहाराष्ट्र

चंदू चैम्पियन के मास्टर्स पदक धारकों का सत्कार

अमरावती/ दि.26– 15 व 16 जून को मास्टर्स ऍथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 के आयोजन महिंद्र राजपक्षे दियागामा स्टेडियम श्रीलंका के कोलंब में संपन्न हुआ. इस स्पर्धा में हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रशस्त मैदान पर प्रैक्टीस करनेवाले स्पर्धको को कुल 15 पदक प्राप्त किए. इस स्पर्धा में भाग लेनेवाले व पदक प्राप्त करनेवाले ऑलिंपिक में अत्यंत संघर्षमय स्थिति में दिव्यांग स्पर्धा में ऑलिंपिक गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवाले मुरलीकांत राजाराम पेठकर के जीवन पर आधारित चंदू चैम्पियन यह फिल्म देखकर वापस पदक प्राप्त कर पुस्तक प्रदान करके सत्कार किया गया. मातोश्री कमलताई गवई व सुदर्शन गांग के हाथों रामचंद्र गुल्हाने लक्ष्मण तडस, रामभाउ खराटे, सुनंदा वरठी, पुष्पा चौधरी, सुमन दातेराव, नंदा सोनवणे, सुनीता पाटिल, नंदा खंडारे, प्रभा कडू, स्मिता बुल, प्रकाश व जोशना शेटे, राज कपूर डोंगरे, महेंद्र सांगोले का सत्कार किया गया.

 

Back to top button