
चांदुर बाजार /दि.24 – कुछ दिन पूर्व चांदुर बाजार तहसील क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधों को बंद करने की मांग हेतु चांदुर बाजार पुलिस स्टेशन के सामने पुलिस के प्रतिकात्मक पुतले का दहन किया गया था. वहीं अब 27 मार्च को चांदुर बाजार पुलिस की तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित करते हुए इसकी बाकायदा शोकसंदेश पत्रिका भी तैयार की गई है और यह पत्रिका इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पत्रिका में कहा गया है कि, चांदुर बाजार शहर सहित तहसील में चल रहे अवैध धंधों को बंद करने की मांग का निवेदन पुलिस अधीक्षक व जिलाधीश को दिया गया था. जिसकी दखल नहीं लिए जाने के चलते 27 फरवरी को पुलिस प्रशासन की कार्यशैली का निषेध करने हेतु चांदुर बाजार पुलिस थाने के प्रवेशद्वार पर पुलिस के प्रतिकात्मक पुतले का दहन किया गया था. इसके बाद भी पुलिस ने इस घटना को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके चलते अब 27 मार्च को पुलिस थाने के सामने ही पुलिस प्रशासन की तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस आंदोलन के दौरान यदि कुछ भी अनुचित घटना घटित होती है, तो इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ही जिम्मेदार रहेगा, ऐस भी इसे लेकर सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है. इस पत्रिका में दी गई जानकारी के मुताबित गुरुवार 27 मार्च को प्रतिकात्मक पुतले की तेरहवीं का कार्यक्रम और इस पत्रिका में शोकाकुल के तौर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के तहसील अध्यक्ष रावसाहेब घुलक्षे का नाम लिखा हुआ है.