प्रतिनिधि/दि.१९
अमरावती – इस समय जिले के ग्रामीण इलाकों में बडे पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है और अचलपुर, दर्यापुर व चांदुर बाजार यह तीन तहसीलें कोरोना संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट बन गयी है. ऐसे में इन तीनों तहसील क्षेत्रों में जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा बेहद कडाई के साथ कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय किये जा रहे है. वहीं दूसरी ओर वरूड व मोर्शी तहसीलों में भी आये दिन कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है और इस समय तक जिले के ग्रामीण इलाकों में १ हजार ८ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से ३२ संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है और ६०८ मरीजों ने सफलतापूर्वक कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल की. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के ३६८ कोरोना संक्रमितों पर अमरावती तथा नागपुर के विविध कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. जिसमें सर्वाधिक ६७ मरीज अचलपुर तहसील के है, वहीं दर्यापुर के ६० व चांदूर बाजार के ३७ मरीजों पर भी कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. इसके अलावा इन दिनों तिवसा तहसील में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढती दिखाई दे रही है और इस तहसील से भी अब तक ५२ लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है.