चांदूर बाजार/दि.30– स्थानीय नगर परिषद में अब तक नियमित मुख्याधिकारी ही नहीं था. लेकिन अब चांदूर बाजार नगर परिषद में नियमित मुख्याधिकारी के रुप में आशिष घोडे की नियुक्ति की गई है. सभी को साथ में लेकर काम करने का विश्वास मुख्याधिकारी घोडे ने व्यक्त किया है.
चांदूर बाजार पालिका में कई वर्षों से महत्वपूर्ण अधिकारियों के पद रिक्त है. प्रशासक राज में भी प्रशासक के साथ मुख्याधिकारी, निर्माण अभियंता पदों पर प्रभारी अधिकारी ही काम संभाल रहे थे. एक से अधिक प्रभार रहने के कारण स्थानीय पालिका प्रशासन के विकास कार्यों सहित कई काम प्रभावित हो गये थे. उसी प्रकार मुख्याधिकारी भी प्रभारी रहने से वे पालिका में नियमित उपस्थित नहीं रहते थे. जिससे नागरिकों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा था.
वैसे तो विगत 6 वर्ष में चांदूर बाजार पालिका में 12 मुख्याधिकारी नियुक्त हुए लेकिन वे सभी प्रभारी अधिकारी रहने से नागरिकोें की शिकायतें बढती जा रही थी. जिस पर नगराध्यक्ष समेत पार्षदों ने वरिष्ठों से शिकायत कर नियमित मुख्याधिकारी के नियुक्ति की मांग की थी. वह मांग 4 वर्ष के बाद अब जाकर पूर्ण हुई है.