* शराब की तस्करी करने वाले पुलिस को देखकर हुए फरार
चांदूर बाजार/ दि. 4- चांदूर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से एक कार में देशी शराब की तस्करी की जा रही है, ऐसी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने शिरजगांव बंड परिसर में नाकाबंदी कर तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कार रोकी. मगर पुलिस को देखकर एक शराब तस्कर भाग निकला. पुलिस ने वाहन चालक सतिश घाटोला को गिरफ्तार कर लिया. कार की तलाशी लेने पर देशी शराब का जखिरा बरामद हुआ. पुलिस ने वाहन समेत 5 लाख 15 हजार 200 रुपए का माल बरामद किया.
सतिश घाटोल (शिरजगांव बंड) यह देशी शराब की तस्करी करते समय गिरफ्तार किये गए आरोपी वाहन चालक का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल रमजान ईद की वजह से चांदूर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. इस दौरान पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि, शिरजगांव की ओर एक वाहन में शराब का जखिरा ले जाया जा रहा है. तब पुलिस ने नाकाबंदी की. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कार क्रमांक एमएच 20/डीवाय 3262 को रोकी. कार रोकते ही एक आरोपी भाग निकला. पुलिस ने वाहन चालक सतिश को गिरफ्तार कर वाहन की तलाशी ली. वाहन में 40 पेटी देशी शराब लदी हुई थी. पुलिस ने वाहन समेत 5.15 लाख रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई में प्रभारी पुलिस अधिक्षक अमोघ गावकर, अपर अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुल नवगीरे के मार्गदर्शन में थानेदार सुनील किनगे, पीएसआई वैभव चव्हान, रघुनाथ गावंडे, विनोद इंगले, विनोद बोबडे, अरविंद सरोदे, प्रशांत भटकर, विनोद गाभने, मंगेश मस्के, अंकुश देशमुख, विक्की दुर्ने, सागर चव्हान, गौरव पुसतकर, स्वाती सरोदे, स्नेहल मेश्रमा का समावेश था.