अमरावती

चांदुरबाजार न.प. में पीएम आवास की उड रही धज्जियां

लाभार्थियों को न्याय दिलाने पार्षद गोपाल तिरमारे करेंगे अन्न त्याग आंदोलन

चांदुर बाजार / प्रतिनिधि दि.10 – आगामी सोमवार से नगर परिषद कार्यालय के सामने पार्षद गोपाल तिरमारे पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित लोगो को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेंगे. बता दे कि चांदुर बाजार नगर परिषद अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण के अनुदान का निधि नगर परिषद को उपलब्ध कराकर नहीं दिया गया है. वहीं घरकुल के लिए आवेदन करने वाले पात्र नागरिकों का अतिक्रमण नियमाकुल करने का प्रस्ताव राजस्व विभाग को भेजा नहीं गया है. इसके अलावा नया घरकुल का दूसरा प्रस्ताव भी अब तक नगर परिषद को प्राप्त नहीं हुआ है. जिसके चलते अनेक लाभार्थी घरकुल से वंचित है. इसलिए पीएम आवास योजना से वंचित लोगो को न्याय दिलाने के लिए पार्षद गोपाल तिरमारे अगले सोमवार से आंदोलन करेंगे.

Back to top button