अमरावती

खरीफ के लिए चांदूर बाजार तहसील सुसज्ज

44189 हेक्टेयर का नियोजन

* कपास और सोयाबीन का क्षेत्र बढने की संभावना
चांदूर बाजार/दि.30– तहसील में इस वर्ष खरीफ सत्र के लिए 44189 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए फसल निहाय नियोजन किया गया है. इस बार तुअर का क्षेत्र घटेगा तथा कपास और सोयाबीन का क्षेत्र बढने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
तसहील के 172 गांव में 44 हजार 189 हेक्टेयर क्षेत्र खरीफ सत्र की बुआई के लिए आता है. शेष क्षेत्र 6 वर्ष से अधिक संतरा व अन्य फल की फसलों के लिए है. तहसील के कुल किसानों की संख्या 43 हजार 585 है. 17382 अल्पभूधारक व 12 हजार 860 अत्यल्पभूधारक है. 13343 किसान 5 एकड से अधिक क्षेत्र के मालिक है. वर्ष 2023-24 के खरीफ फसल नियोजन के मुताबिक तहसील में कपास 19 हजार 110 हेक्टेयर, सोयाबीन 15 हजार 93 हेक्टेयर, तुअर 9641 हेक्टेयर, संकरीत ज्वारी 50 हेक्टेयर, उडत 60 हेक्टेयर, मूंग 2 हेक्टेयर, मक्का 36 हेक्टेयर तथा अन्य फसल की 250 हेक्टयर क्षेत्र में बुलाई की जाती है. पिछले वर्ष से इस वर्ष तुअर के क्षेत्र में कमी तथा सोयाबीन के क्षेत्र में 365 हेक्टेयर और कपास मेें 1442 हेक्टेयर तथा मक्का उत्पादन के क्षेत्र में बढोतरी होने का अनुमान है. पिछले वर्ष खरीफ में कपास 17 हजार 668 हेक्टेयर, सोयाबीन 14 हजार 728 हेक्टेयर, तुअर 11 हजार 189 हेक्टेयर, ज्वारी 86 हेक्टेयर, मूंग 4.50 हेक्टेयर, उडद 67 हेक्टेयर और अन्य फसल की 486 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुुई थी.

* तुअर का बुआई क्षेत्र बढने की संभावना
खरीफ का 44189 हेक्टेयर क्षेत्र का नियोजन किया गया है. फिलहाल कपास और सोयाबीन का क्षेत्र बढा हुआ दर्शाया रहा तो भी वर्तमान में तुअर के भाव को देखते हुए कपास के क्षेत्र में कमी होने और तुअर और सोयाबीन के क्षेत्र में बढोतरी हो सकती है.
– शिवाजी दांडेगांवकर, टीएओ

Related Articles

Back to top button