चांदूर बाजार तहसील का परीक्षा परिणाम ८८.८५ प्रतिशत रहा
तहसील में कुल २५४० विद्यार्थी परीक्षा मेें बैठे थे
प्रतिनिधि/दि.1८
अमरावती – फरवरी २०२०में ली गई एचएससी बोर्ड की परीक्षा का परीक्षा परिणाम हाल ही में घोषित किया गया. अमरावती जिले के चांदूर बाजार तहसील का परीक्षा परिणाम ८८.८५ प्रतिशत रहा. चांदूर बाजार की जगदंब पब्लिक स्कूल आदित्य अग्रवाल ने ८९.२३ प्रतिशत अंक लेकर तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार नगर परिषद कनिष्ठ महाविद्यालय की मोहिनी सोलव ने ८८.६९ प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया.
तहसील की कुल ४ शालाएं जिसमें जगदंब पब्लिक स्कूल, लक्ष्मीबाई भेले कनिष्ठ महाविद्यालय, नारायण उच्च माध्यमिक महाविद्यालय टाकर खेडा पूर्णा व करजगांव के एल सी खेरडे कनिष्ठ महाविद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा. तहसील में कुल २५४०विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें २२५७ विद्यार्थी सफल रहे,डिस्टंशन में सफल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या २३३, प्रथम श्रेणी में ९२९, द्बितीय श्रेणी में १०३७ विद्यार्थी सफल हुए.
तहसील की गो.सी. टोम्पे चांदूर बाजार ७८.७४, जीआर काबरा जूनियर कॉलेज ९९.३४, एमपीएल जूनियर कॉलेज (चां.बा) ९९.१६ प्रतिशत, वी कडू महाविद्यालय आसेगांव ९८.०३, प्रतिशत, करजगांव उर्दू आर्टस कॉमर्स कॉलेज ९५.२० प्रतिशत, तलेगांव मोहना के संत गुनवंत बाबा ज्यू कॉलेज ९७.८२प्रतिशत, जिजामाता कॉलेज चांदूर बाजार ८२.५७ प्रतिशत, जीएम पेठे विद्यालय ब्राम्हणवाडा थडी ६९.०४ प्रतिशत, शिरजगांव बंद के शिवाजी साइंस कॉलेज ८८.३७ प्रतिशत, इस तुकडोजी महाराज पिंपरी पूर्णा ९७.१४ प्रतिशत, देशमुख ज्यूनियर कॉलेज बेलोरा 96.82, प्रतिशत, अहिल्याबाई होलकर ज्यू कॉलेज आसेगांव 96.92, नगर परिषद उर्दू जूनियर कॉलेज 86.00 हिरुल कस्बा की सावित्री बाई फुले 93.18, शिवराय उच्च माध्यमिक विद्यालय 34.38, प्रतिशत, अल खैर उर्दू ज्यू कॉलेज तलेगांव मोहना 93.33 प्रतिशत, उच्च माध्यमिक आदिवासी आश्रम शाला 98.52 प्रतिशत, ऑरेंज लाइन इंग्लिश स्कूल 98.03 प्रतिशत, ठाकुरदासजी राठी न्यू कॉलेज शिरजगांव कस्बा 94.54 प्रतिशत परिणाम रहा.
व्यवसायिक शाखा का परिणाम इस प्रकार रहा
व्यवसायिक शाखा का में जी आर काबरा ज्यू कॉलेज चांदूर बाजार 52.77, जीएम टोम्पे महाविद्यालय चांदूर बाजार 64.86, एलसी खेरडे आर ज्यू कॉलेज करजगांव 100, विनायकराव कडू वाटाने ज्यू कॉलेज आसेगांव 96.82, लक्ष्मीबाई जी भेले ज्यू कॉलेज शिरजगांव कस्बा 95.16, उर्दू आर्टस एंड कॉमर्स ज्यू कॉलेज करजगांव 85.45, जिजामाता आर्टस एंड कॉमर्स चांदूर बाजार 83.68, श्रीधरपंत बंसोड उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्राम्हणवाडा थडी 91.48, आर. तुकडोजी महाराज उच्च माध्यमिक विद्यालय पिंपरी पूर्णा 89.01 प्रतिशत परिणाम रहा.