अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर रेलवे शत-प्रतिशत बंद

जन आक्रोश निषेध मोर्चे में हजारों युवाओं का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

* स्वयंस्फूर्ति से व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें
* एसडीपीओ को निवेदन
* बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले का विरोध
चांदुर रेलवे/दि. 12– चांदूर रेल्वे सकल हिंदू संगठन और विश्व हिंदू परिषद, बंजरग दल एवं अन्य हिंदुत्ववादी संगठन ने गुरूवार 12 दिसंबर को चांदूर रेल्वे आयोजित किया था. जिसे जोरदार समर्थन मिला. व्यापारियों ने खुद होकर दुकानें बंद रखी. विशाल मोर्चा निकालकर एसडीपीओ को निवेदन सौंपा गया. केन्द्र सरकार से तत्काल कडे कदम उठाने की अपील इस निवेदन में की गई. प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा.
आज सुबह 10 बजें चंद्रशेखर आज़ाद पुतले को माल्यार्पण कर निषेध मोर्चा निकाल बाज़ार पेठ, मुख्य चौराहे से उपविभागीय कार्यालय तथा पुलिस स्टेशन पहुंच निवेदन दिया गया.बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अन्याय,अत्याचार विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल तथा अन्य हिंदूत्ववादी संघठन की और से गुरुवार को शहर बाजारपेठ बंद रख निषेध मोर्चा निकाला गया. इस समय व्यापारी संघठन के अध्यक्ष सुमेर चंद जैन की उपस्थिति में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पुतले को माल्यार्पण कर युवाओं ने बांग्लादेश विरोध में घोषणा बाजी कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए शहर के मुख्य मार्ग से भ्रमण कर निषेध मोर्चा निकाल उपविभागीय अधिकारी को निवेदन दिया गया जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अन्य अत्याचार, संतों के खिलाफ बढ़ते क़दम रोकनें के लिए भारत सरकार की और से ठोस कदम उठाने चाहिए इस लिए स्थानीय युवाओं ने निवेदन देकर तथा व्यापारीयों ने आधा दिन अपनी दुकान बंद कर बांग्लादेश का विरोध दर्शाया. इस समय युवा नेता बच्चू वानरे, बजरंग दल प्रमुख गजानन ठाकरे, विश्व हिंदू परिषद के उत्तम ठाकरे,व्यापारी संघठन अध्यक्ष सुमेरचंद जैन,महेश राऊत,चेतन राय,रूपेश मते,अर्जुन ठाकूर,अमित तडोकार, पप्पू भालेराव,सचिन जयस्वाल, जितू जैन, बलराम मोटवानी, मनोज भैसे,केतन कळबे,रोशन खेरडे, पप्पी पटले,शंकर सेठ मनकानी,विक्की मनकानी, अनिल मोटवानी,बलराम मोटवानी,धीरज चौहान,प्रदीप देशमुख,सुनील अग्रवाल,चेतन भोले,प्रदीप देशमुख, विक्की भैसे,मनोज भैसे, प्रशांत यावले,गणेडीवाल, खोबरागड़े,डॉ वंसत खंडार,गोविंद राहुत,डॉ सुषमा खंडार,अर्चना पातुर्डे,शेलके,,सपना पाठक, बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा मोर्चे में सहभागी हुए.
* व्यापारीयों बंद को सहकार्य
शहर के व्यापारियों ने स्वयं पूर्ति से अपनी प्रतिष्ठा ने सुबह से लेकर दोपहर 12:00 तक बंद रख बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार,अन्य का विरोध दर्शाते हुए अपनी दुकाने बंद रखी
सरकार बांग्लादेश पर दबाव बनायें – बच्चू वानरे
बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार, लूटपाट, महिलाओं के यौन शोषण, संतों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को रोकने हेतु भारत सरकार दबाव बनाए. जिससे संपूर्ण विश्व में हिंदू सुरक्षित रह सके. अत्याचार के विरोध में आज शहर में व्यापारी ने बंद तथा युवाओं ने जन-आक्रोश निषेध मोर्चा निकाला. ऐसा ही अत्याचार बढ़ा रहा तो इससे भी ज्यादा कठोर आंदोलन सकल हिंदूत्ववादी संगठन की ओर से किया जायेगा.

Back to top button