
* विधान सभा में रखा था मुद्दा
चांदूर रेल्वे/दि.26-धामणगांव विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने चांदूर रेल्वे डिपो को 30 नईं बसें मिलने के लिए विधान सभा में मुद्दा रखा था. विधायक की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने चांदूर रेल्वे डिपो को पांच नईं बसें उपलब्ध करवाई है. जिसका उद्घाटन आज विधायक प्रताप अडसड, आगार प्रमुख जयंत झोडे के हाथों चांदूर रेल्वे डिपों में किया गया. इस अवसर पर राज्य परिवहन विभाग के कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.
चांदूर रेल्वे डिपो में कुल 33 बसें होकर इनमें से कई बसें कबाड हो चुकी है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को तथा शहर में शिक्षा लेने के लिए आने वाले छात्रों को परेशानी उठानी पड रहीं थी तथा डिपो में बसें कम होने से कई गांव में बस सेवा नहीं थी. इसलिए चांदूर रेल्वे डिपो को नई बसें मिलें, इसके लिए धामणगांव के विधायक प्रताप अडसड ने सरकार से 30 नईं बसें चांदूर रेल्वे डिपो को देने के लिए मुद्दा रखा. उनकी मांग को ध्यान में लेकर सरकार ने पांच नई बसें चांदूर रेल्वे डिपो को उपलब्ध करवाई. जिसका आने वाले समय ग्रामीणों व छात्रों को लाभ मिल सकता है. इस अवसर पर आगार प्रमुख जयंत झोडे, भाजपा तालुकाध्यक्ष विवेक चौधरी, शिवसेना शहर प्रमुख गोलू यादव, चांदूरवाडी ग्राम पंचायत के उप सरपंच सोनू शेख, पप्पू भालेराव, बबनराव गावंडे, रवि उपाध्ये, संदीप सोलंके, छोटू देशमुख, सूरज चौधरी, समीर भेंडे, अतुल शिरभाते, वैभव देशमुख सहित चांदूर रेल्वे डिपो में कार्यरत अनेक कर्मचारी उपस्थित थे.