अमरावती

चांदुर रेल्वे वासियों ने पानी के लिए जिलाधीश से लगाई गुहार

सौंपा ज्ञापन, शहर कांग्रेस की पहल

अमरावती/ दि. 8-चांदुर रेल्वे शहरवासियों को विगत कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझना पड रहा है. शहर की जलापूर्ति मांग लंबित रहने से यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. अतिरिक्त जलापूर्ति योजना के अंतर्गत अन्य पांच गांव के लोगों को मालखेड तालाब से जलापूर्ति योजना मंजूर की गई, किंतु चांदुर रेल्वे शहरवासियों पर अन्याय की परंपरा कायम रखते हुए शहर का अधिकार का पानी कहीं और देने का षडयंत्र किया जा रहा है, यह आरोप करते हुए शहर कांग्रेस की ओर से आज जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि, इस शहर को मालखेड तालाब से गुरुत्वाकर्षण से जलापूर्ति हो रही है. शहर का क्षेत्र विस्तार होकर इसके लिए अतिरिक्त पानी की मांग नगर परिषद ने की थी, किंतु यह मांग सरकार के नामंजूर की, वहीं दूसरी ओर उसी समय जलजीवन मिशन अंतर्गत मालखेड बांध से चिरोडी, सावंगी मग्रापुर, कारला, थुगांव, पाथरगांव इन 5 गांवों के लिए प्रादेशिक जलापूर्ति योजना को तकनीकी मंजूरी देकर जलदगतीने प्रशासकीय मान्यता दी गई है. इसलिए चांदुर रेल्वे वासियों को पर्याप्त पानी मिलने के लिए जिलाप्रशासन से गुहार लगाई गई. मालखेड बांध से पांच गांव को जलापूर्ति करने हमारा विरोध है, ऐसा शहरवासियों ने कहा. इसलिए हम पर अन्याय न किया जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा. ज्ञापन देते समय नगराध्यक्ष प्रभाकर वाघ, शिट्टू सूर्यवंशी, निवास सूर्यवंशी, हर्षल वाघ, देवानंद खुणे, गोटू गायकवाड, सुमेध सरदार, रुपेश पुडके, अनिस सौदागर, प्रफुल कोकाटे, राजू लांजेवार, अवी वानरे, संकेत जगताप, बंटी माकोडे, कैलास दांडेकर, रमेश गिरुलकर, भिमा पवार, विलास मोटघरे, अंकित देशमुख, अतुल मकेश्वर, मनोज गोलाईत, शरद घासले, रितेश शेलके, आनंदराव चांदूरकर, पंकज मेश्राम, सारंग देशमुख, सतपाल वरठे, संघपाल हरणे, सतीश देशमुख, आशु शेलके मोहम्मद असिफ, अजय जाधव, हर्षल चुकेकर, गुड्डू वानखडे, सक्षम वानखडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button