अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर रेल्वे स्टेशन का 143 वें वर्ष में पर्दापण

रेल्वे स्टेशन पर मनाया जन्मोत्सव

चांदूर रेल्वे/दि.10– चांदूर रेल्वे स्टेशन की 143 साल के पश्चात ग्रीन रेल्वे स्टेशन के रुप में पहचान बनी हैं. 1867 में नागपुर-मुंबई रेल्वे की शुरूआत हुई थी. 1881 में चांदूर रेल्वे स्टेशन अस्तित्व में आया था. इस रेल्वे स्टेशन को अब 143 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. जिसमें रेल्वे स्टेशन के अधिकारियों कर्मचारियों व्दारा रेल्वे स्टेशन का जन्मोत्सव मनाया गया. रेल्वे स्टेशन प्रबंधक दीपिका वाजपेयी ने शहर के सभी गणमान्य नागरिकों को निमंत्रित किया था और उनकी उपस्थिती में रेल्वे स्टेशन का जन्मोत्सव मनाया गया.
इस अवसर पर रेल रोकों कृति समिति अध्यक्ष नितिन गवली, सदस्य महेमुद हुसैन, विनोद जोशी, वासुदेव वातकर, युसुफ खान, राजीव शिवणकर, रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य डॉ. वसंत खंडार, बालासाहेब सोरगिवकर, विजय मिसाल, प्रदीप जैन, युवराज खेरडे, दिलीप मोहनानी, सुमेरचंद जैन, वर्धा रेल्वे कर्मशियल इंस्पेक्टर दीपक साहू, कर्मचारी देवेश वाजपेयी, अमोल पगारे, सिध्दार्थ शेंडे, विकास लोखंडे, अफरोज खान, अजिंक्य बारले, अजय खरकटे, प्रशांत मेंढे, अरविंद कुमार, मनोज बुंदिले, मनोज पाटील, मनोज ढोकने, नरेन्द्र धंदर, अरुण वाघ आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button