अमरावतीमहाराष्ट्र

एन.एम.एम.एस परीक्षा में चांदुर रेलवे तहसील अव्वल

मन्नालाल गुप्ता महाविद्यालय की छात्रा श्रावस्ती जिले में प्रथम

चांदुर रेलवे/ दि.3– महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे द्बारा ली जानेवाली एन.एम.एम. एस. परीक्षा यानी नैशनल मील्स कम मैरिट स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत परीक्षा परिषद पुणे की ओर से हर साल परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा में कक्षा 8 वीं के सभी विद्यार्थी सहभाग ले सकते है तथा सभी शासकीय व अनुदानित शालाओं में शिक्षारत विद्यार्थी भी यह परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा के पात्र विद्यार्थियों को कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक हर साल 1200 रूपए के प्रमाण से 4800 रूपए आर्थिक सहायता दी जाती है.
इस साल 2024-25 शैक्षणिक सत्र में संपूर्ण तहसील के 275 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. परीक्षा का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया. इस परीक्षा में शहर के मन्नालाल गुप्ता विद्यालय की छात्रा श्रावस्ती सतीश वानखेडे ने तहसील में ही नहीं बल्कि जिले ेंमें प्रथम स्थान प्राप्त किया. श्रावस्ती की सफलता पर मुख्याध्यापक नितिन कडू व शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाए दी. इसी के साथ तहसील अंतर्गत आनेवाले नीमगव्हाण स्थित स्व. सुलभाताई जगताप विद्यालय की वंशिका नितिन भैसारे व पूर्वा मनोज पाटिल, आमला विश्वेश्वर स्थित श्रीकृष्ण हाईस्कूल की जान्हवी नंदलाल तोडासे, राजेश्वरी अवधुत मडावी, बीडीएस विद्यालय की चैताली दिनेश काले, विद्यामंदिर सातेफल की अश्विनी प्रदीप गावंडे ने भी सफलता हासिल की. जिसमें सभी छात्राओं का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button