चांदूर रेल्वे में सेंधमारी, 16 तोले सोने के आभूषण उडाये

अमरावती /दि.10– चांदूर रेल्वे शहर के साईनाथ कालोनी परिसर के जलान लेआउट में शातीर चोरों ने एक बंद को निशाना बनात हुए 160 ग्राम सोने के आभूषण चूरा लिये. चोरी की यह घटना 3 मार्च को सुबह 9.30 से 9.50 के दौरान घटित हुई. इस प्रकरण में पुलिस ने शनिवार 8 मार्च को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता महिला का नाम बेबीताई गुणवंत महाजन (74) है.
जानकारी के मुताबिक बेबीताई महाजन के एक रिश्तेदार का निधन होने से वह 3 मार्च को रिश्तेदार के यहां तीसरे दिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर को ताला लगाकर अपने परिवार के साथ गई थी. इसी का फायदा उठाते हुए शातीर चोर ने महाजन के घर के ताले तोडकर भीतर प्रवेश किया. बेडरुम के अलमारी में से 160 ग्राम सोने के आभूषण चूरा लिये. इन आभूषणों की कीमत 12 लाख 80 हजार रुपए है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
* 13 क्वार्टर फोडे, चोरों का सुराग नहीं
3 मार्च की मध्यरात्रि को ही अमरावती शहर के चांदूर रेल्वे रोड पर स्थित एसआरपीएफ क्वार्टर में रहने वाले 14 एसआरपीएफ जवानों के फ्लैट में शातीर चोरों ने सेंध लगाई थी. इस घटना के आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाये है. वर्तमान में शहर और जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शातीर चोरों ने आतंक मचा रखा है. चोरी की इन घटनाओं से शातीर चोरों में दहशत व्याप्त है.