अमरावती

चांदूर रेलवे महसूल कार्यालय के सामने करेंगे अन्नत्याग आंदोलन

महामानव डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतला, सभागृह, स्मारक व उद्यान निर्माण कृति समिति की चेतावनी

चांदूर रेलवे/दि.12 – नगर परिषद परिसर में शासन की अनुमति से महामानव डॉ.बाबासाहब का ब्रांझ धातू का पुतला स्थापित किया जा रहा है. मगर यहां बन रहे चबुतरे की कोई डिझाइन नहीं की गई. ठेकेदार व्दारा मनमाने ढंग से कार्य किये जा रहे है. इसपर अंकुश लगाया जाए अन्यथा 14 फरवरी से चांदूर रेलवे उपविभागीय महसूल अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन, जरुरत पडी तो दूसरे दिन दवा, अनाज पानी त्याग आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी महामानव डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतला, सभागृह, स्मारक निर्माण कृति समिति के अध्यक्ष उत्तम गवई ने ज्ञापन के माध्यम से दी.

Back to top button