अमरावती/दि.6– कुख्यात हिस्ट्री शिटर सोन्या चांदुरकर ने मतगणना की पूर्व संध्या वेलकम पाईंट पर ट्रैवल एजंट मोहन विश्वकर्मा पर फिर चाकू व लोहे की रॉड से हमला किया. मसानगंज निवासी मोहन विश्वकर्मा हमले में घायल हो गए. उनका अस्पताल में उपचार किया गया. उनकी शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने चांदुरकर और उसके साथियों पर अपराध दर्ज किया है. आरोपियों ने करीब डेढ माह पहले भी मोहन विश्वकर्मा पर पत्थर से हमला किया था. अब दोबारा वार किया गया है.
पुलिस का कहना है कि वह आरोपी सोन्या चांदुरकर व उसके साथियों को खोज रही है. पुलिस के अनुसार आयुक्तालय के विभिन्न थानों में सोन्या चांदुरकर पर 30 से अधिक मामले दर्ज है. जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लुटपाट, सार्वजनिक जगहों पर झगडा, अगवा, फिरौती, लोगों को शारिरीक चोट जैसे प्रकरण शामिल है. उस पर एमपीडीए और तडीपारी की भी कार्रवाई की गई थी. फिर भी वह शहर में घुम रहा है. लोगों पर हमले कर रहा है. ताजा घटना में आरोपी सोन्या ने मोहन विश्वकर्मा के ट्रैैवल बस के कार्यालय में घुस कर वार किया.