अमरावती

शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में चांदुरवाडी स्कूल चैम्पियन

दहीगांव धावडे के जिप स्कूल ने प्राथमिक चैम्पियनशिप प्राप्त किया

चांदुर रेल्वे-/ दि. 31 पंचायत समिति द्बारा आयोजित जिला परिषद शालेय क्रीडा महोत्सव में सबसे ज्यादा प्रतियोगिता जीतकर माध्यमिक चैम्पियनशिप व जनरल चैम्पियनशिप तहसील के चांदुरवाडी स्थित जिला परिषद पूर्व माध्यमिक स्कूल ने प्राप्त किए और प्राथमिक चैम्पियन शिप प्राप्त करने का मान दहीगांव धावडे स्थित जिला परिषद स्कूल ने प्राप्त किया.
दो दिवसीय तहसील स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक महोत्सव आमला विश्वेश्वर स्थित इंदिरा गांधी विद्यालय में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता के उद्घाटन के समय पंचायत समिति के सभापति प्रशांत भेंडे उपस्थित थे. बतौर अध्यक्ष के रूप में पंचायत समिति सदस्य प्रतिभा डांगे उपस्थित थी. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में पंचायत समिति के गुटविकास अधिकारी संजय खारकर, गुट शिक्षाधिकारी मुरलीधर राजनेकर, प्रदीप कुबडे, इंदिरा गांधी विद्यालय की मुख्याध्यापिका अर्चना भटकर उपस्थित थी. इस शालेय क्रीडा महोत्सव में विद्यार्थियों के विभिन्न कलागुणों को बढावा मिले. इस तरीके से विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था.
खो-खो, कबड्डी, लंगडी, व्हॉलीबॉल, बेडमिंटन, टेनीकॉइड जैसे सांघिक खेल और 100 मीटर दौड, 75 मीटर दौड, 400 मीटर रिले रेस, बटाटा प्रतियोगिता, बोरा प्रतियोगिता, तीन पैरों की प्रतियोगिता , चाटी रेस जैसे व्यक्तिगत खेलों का आयोजन किया गया था. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अध्यक्ष के रूप में पंचायत समिति सदस्य प्रतिभा डांगे, प्रमुख अतिथि व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष राजेन्द्र नेरकर, सरपंच प्रदीप कुबडे, गुट शिक्षाधिकारी मुरलीधर राजनेकर, मुख्याध्यापिका अर्चना भटकर, केशव राठोड, प्रदीप गायकवाड आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button