अमरावती

चांगापुर पदयात्रा 7 को

समर्पण परिवार व्दारा आहवान

अमरावती/दि. 27– घर-घर जाकर हनुमंत भक्ति की अलख जगाने वाले समर्पण परिवार ने आगामी 7 जनवरी रविवार को सुबह 6.30 बजे अमरावती से चांगापुर पदयात्रा रखी है. पैदल हनुमंत भक्ति के भजन-कीर्तन करते हुए चांगापुर नरेश के दर्शन पूजन का समर्पण का यह 10वां वर्ष होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि बालाजी प्लॉट के सीतारामदास बाबा मंदिर से भव्य पदयात्रा प्रारंभ होगी. जिसमें सभी भाविकों से सहभागी होने का अनुरोध समर्पण ने किया है. यह भी बताया गया कि यात्रियों की वापसी हेतु वाहन व्यवस्था रखी गई है.

Back to top button