अमरावती

नवसारी रिंग रोड से चांगापुर रोड का डामरीकरण किया जाए

ईमरान अशरफी की मांग

अमरावती/दि. २७– नवसारी रिंग रोड से चांगापुर की ओर जाने वाला मार्ग बदहाली का शिकार हुआ है. इस मार्ग पर स्थित ऑर्चिट स्कूल के सामने पिछले दिनों में हुए हादसों में कई लोग घायल हुए. बावजूद इसके संबंधित विभाग की इस ओर अनदेखी हो रही है. वाहनचालकों की सुविधा हेतु तथा हादसा टालने के लिए नवसारी रिंग रोड से चांगापुर मार्ग का डामरीकरण किया जाए, यह मांग ईमरान अशरफी ने लोकनिर्माण विभाग के अभियंताओं से की है. केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में पक्की सड़कों का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है. वहीं अमरावती जिले के कई इलाकों में सड़कें बदहाली का शिकार हुई है. शहर से सटे वलगांव रोड मार्ग पर नवसारी रिंग रोड से चंगापुर बलगांव जाने वाला मार्ग कई सालों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. कई बार मांग करने के बाद प्रशासन द्वारा सड़कों की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते है. जबकि यह शहर की बड़ी आबादी से गुजरने वाला रास्ता है और जिले के ५ से ६ तहसील को जोड़ने वाला और मध्य प्रदेश की सीमा तक जाने वाला रास्ता है, जहां दिन-रात आवाजाही शुरू रहती है. इस रास्ते पर टू व्हीलर पर आने जाने वाले में खास करके महिलाएं और स्कूली छात्राएं ऑर्चचिट स्कूल के सामने बने गैरकानूनी स्पीड ब्रेकर से लोग रोज घायल हो रहे हैं और कई लोग अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. इस रास्ते की जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए और जल्द से जल्द इस रास्ते को निर्माण किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं बार-बार ना हो. तथा इस मार्ग की मरम्मत करने विलंब करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग ईमरान अशरफी समेत नागरिकों ने की है. अगर इस संबंध में जल्द से जल्द कोई कदम नहीं उठाए गए तो खस्ताहाल मार्ग पर आंदोलन करने की तैयारी दर्शायी गई.

Related Articles

Back to top button