अमरावतीमहाराष्ट्र

5 जनवरी को चांगापुर पदयात्रा

समर्पण के आयोजन का 11 वां वर्ष

अमरावती/दि.25– शहर में घर-घर जाकर हनुमान जी की भक्ति की अलख जगाने वाले सप्तपाठ हनुमान चालीसा हेतु प्रसिध्द समर्पण परिवार ने आगामी 5 जनवरी रविवार को सुबह 6 बजे चांगापुर पदयात्रा का आयोजन किया है. जिसमें चांगापुर नरेश हनुमानजी के अधिकाधिक भक्तों से उत्साहपूर्ण सहभाग का आवाहन भी किया गया है.
आयोजकों ने बताया कि नये अंग्रेजी वर्ष का प्रारंब चांगापुर नरेश के दर्शन से करने की दस वर्षो की संगठन की परंपरा है. पदयात्रा में स्त्री-पुरुष सभी भाविक और बालगोपाल सैकडों की संख्या में सहभागी होते हैं. पदयात्रा का प्रारंभ सीताराम दास बाबा मंदिर प्रांगण बालाजी प्लॉट से होगा. वहां से अंबादेवी, गांधी चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ, विलास नगर रोड, शेगांव नाका होते हुए पदयात्रा चांगापुर पहुंचेगी. जहां महाआरती की जाएगी. पदयात्रीयों के लौटने की व्यवस्था वाहनों से की गई है. अधिकाधिक भक्तों से पदयात्रा में सहभागी होने का आवाहन समर्पण परिवार ने किया है.

 

Back to top button