अमरावती

प्रारुप वोटर लिस्ट घोषणा कार्यक्रम में बदलाव

23 जून को होगी प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा

* 9 जुलाई को अंतिम वोटर सुची जाहीर होगी
अमरावती/दि.17 – राज्य की 14 महानगरपालिका चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा शुक्रवार 17 जून को प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा करने के निर्देश जारी किये थे. लेकिन अब प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. जिसके तहत आज शुक्रवार को घोषित होने वाली प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट अब 23 जून को घोषित होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव किरण कुरुंदकर ने कल गुरुवार को संबंधित सुधारित आदेश जारी कर वोटर लिस्ट घोषणा का नया कार्यक्रम सभी महानगरपालिकाओं को भेजा है.
राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मनपा की प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट 23 जून को प्रकाशित की जाएंगी. प्रारुप वोटर लिस्ट पर 23 जून से 1 जुलाई तक आक्षेप स्विकारें जाएंगे. पश्चात 9 जुलाई को मनपा चुनाव के लिए प्रभाग निहाय अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा की जाएंगी. नई प्रभाग रचना में मनपा अंतर्गत कुल 33 प्रभाग बनाये गये है, कुल 98 पार्षद चुने जाएंगे. जिसके लिए महिला आरक्षण की प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई है. वर्तमान में मनपा के चुनाव विभाग द्बारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट का प्रभाग निहाय विभाजन शुरु है.

* वोटर लिस्ट का सुधारित कार्यक्रम
प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट की प्रसिद्धि        23 जून 2022
प्रारुप वोटर लिस्ट पर आक्षेप                             23 जून से 1 जुलाई 2022
अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा                           9 जुलाई 2022

Related Articles

Back to top button