अमरावती-बडनेरा में मेमू ट्रेन के समय में बदलाव
13 दिसंबर से अमरावती से यह ट्रेन सुबह 5.05 बजे छूटेगी
अमरावती /दि.4– अमरावती-बडनेरा रेलमार्ग पर सेफ्टी कॉरिडोअर ब्लॉक में रहने से हर दिन चलने वाली अमरावती-बडनेरा मेमू टे्रन के समय में बदलाव किया गया है. 13 दिसंबर से यह ट्रेन अब सुबह 1 घंटा 10 मिनट देरी से छूटेंगी.
रेल्वे सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती-बडनेरा चलने वाली लोकल मेमू ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. 01378 मेमू ट्रेन जो अमरावती से तडके 3.55 बजे छूटती थी और बडनेरा 4.10 बजे पहुंचती थी. वह अब अमरावती से सुबह 5.05 बजे छूटेगी और बडनेरा सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी. समय में यह बदलाव 13 दिसंबर से लागू होगा.
* नाशिक-बडनेरा ट्रेन की सफाई होगी बडनेरा में
भुसावल डिविजन की तरफ से बडनेरा रेल अधिकारियों को दी गई सूचना के मुताबिक ट्रेन क्रमांक 01212 नाशिक-बडनेरा ट्रेन बडनेरा सुबह 4.35 बजे पहुंचने के बाद इस ट्रेन से पूरे यात्री उतरने पर ट्रेन के पूरे कोच की साफ-सफाई की जाएगी.