अमरावती

महाविद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति के आदेश में बदलाव

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – राज्य के सभी अकृषि विद्यापीठ, महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने वाले आदेश को तीन दिन में ही वापस ले लिया गया. उच्च तकनीक शिक्षण विभाग ने १८ सितंबर को शत प्रतिशत उपस्थिति का आदेश निकाला था. वह आदेश अब बदल दिया गया है. दोबारा निकाले गए आदेश में कहा गया है कि, अकृषि विद्यापीठ व उससे संलग्रित महाविद्यालय में शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति प्रत्यक्ष या ऑनलाइन आवश्कता अनुसार लागू रहेगी.
परीक्षा व परीक्षा के कामकाज से संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यापीठ संस्था में आवश्यक है. वह भी ऑनलाइन या प्रत्यक्ष आवश्यकता अनुसार रहेगी. ऐसा उच्च व तकनीक शिक्षण विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है. विद्यापीठ शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के आदेश १८ सिंतबर को जारी किए गए थे. जिसमें संगठनाओं द्वारा विरोध किए जाने पर नई पुराना आदेश रद्द कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button