फुले, शाहू, आंबेडकर की विचारधारा से समाज में परिवर्तन : पोकले
शौर्य दिवस पर गायक, प्रबोधनकार सम्मानित
* भारतीय रिपब्लिकन पैंथर मोर्चा का आयोजन
अमरावती/दि.4-आम लोगों तक शिक्षा का अवसर पहुंचाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले, जाति और पंथ से परे पिछड़े वर्गों की प्रगति के लिए कई प्रगतिशील नीतियां लागू करने वाले छत्रपति शाहू महाराज और महामानव बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर, जिन्होंने दलितों के सर्वांगीण उत्थान के लिए प्रयास किया और कहा कि सीखो, संगठित हो और संघर्ष करो उनकी सोच भारतीय समाज के लिए प्रेरणादायक है और आज के युवाओं को इसे अपने जीवन में अपनाना बहुत जरूरी है, उक्त कथन दूरदर्शन और आकाशवाणी के लोक कलाकार प्रमोद पोकले ने कहा.
भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस के अवसर पर सरकारी विश्राम गृह अमरावती में भारतीय रिपब्लिकन पैंथर मोर्चा द्वारा आयोजित लोक-कलाकारों और सामाजिक शिक्षकों के सम्मान समारोह में प्रमोद पोकले बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय रिपब्लिकन पैंथर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादासाहब पी. बी. खडसे एवं उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षा विस्तार अधिकारी आनंदराव हिवराले ने किया. इस अवसर पर देश-विदेश में अम्बेडकरी गीतों का प्रचार-प्रसार करने वाले गायक प्रकाशदीप वानखड़े को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, वहीं सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में भजन द्वारा समाज प्रबोधन करनेवाले गुरुदेव सेवा मंडल के जीवन प्रचारक और टेलीविजन एवं रेडियो लोक कलाकार प्रमोद पोकले इनका शाल एवं सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया. साथही निवृत्त शिक्षण विस्तार अधिकारी आनंदराव हिवराळे गुरुजी, कवि क्रांतिभूषण खडसे, पूर्व नगरसेवक सुरेश मेश्राम, दीपक धंदर, नंदकिशोर पाटिल, भोला महाराज, प्रदीप विघ्ने, प्रदीप महाजन, रंजन घरडे, राजाभाऊ जवंजाल, अजय मंडपे, मनोज ढवले, उमाताई विशुद्धानंद जवंजाल आदि का अभिनंदन कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन विशुद्धानंद जवंजल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पैंथर मनोज ढवले ने किया. कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एवं भीमा कोरेगांव के शहीदों को सामूहिक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.