बडनेरा रेलमार्ग से जानेवाली तीन ट्रेनो के मार्ग में बदलाव
सिकंदराबाद के पास तीसरे रेलमार्ग के काम के लिए ब्लॉक
अमरावती/दि.25 – सिकंदराबाद विभाग के तीसरे रेलमार्ग का काम शुरु करने के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग काम के लिए रेल यातायात व पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण बडनेरा रेलवे स्टेशन से चंद्रपुर मार्ग से जानेवाली ओखा (द्वारका)-पुरी, गांधीग्राम-विशाखापट्टनम इस दो ट्रेन का मार्ग 26 से 7 जुलाई की कालावधि में बदला गया है. यह दोनों ट्रेन नागपुर मार्ग से दौडेगी. साथ ही पुणे-काजीपेठ एक्सप्रेस 28 जून से 5 जुलाई तथा काजीपेठ-पुणे एक्सप्रेस 30 जून और 5 जुलाई को रद्द की गई है.
ट्रेन नंबर 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस 26 जून और 3 जुलाई को वर्धा, नागपुर, रायपुर, तिटीलागढ, रायगढ, विजीयानगरम, खुर्दा रोड मार्ग से मोडी जानेवाली है. यह एक्सप्रेस ट्रेन चंद्रपुर, बल्लारशा, शिरपुर, कागजनगर, मंचीरयाल, रामागुंडम, वारंगल, विजयवाडा, एलुरु, राजमुंद्री, समलकोट, अनाकपल्ले, विशाखापट्टनम स्टेशन की तरफ से नहीं जाएगी. ट्रेन नंबर 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस 30 जून को खुर्द रोड, विजीयानगरम, रायगढ, तिटीलागढ, रायपुर, नागपुर, वर्धा मार्ग से मोडी जाएगी. यह ट्रेन विशाखापट्टनम, अनकपल्ले, समलकोट, राजमुंद्री, एलुरु, विजयवाडा, वारंगल, रामागुंडम, मंचीरयाल, शिरपुर, कागजनगर, बल्लारशा, चंद्रपुर स्टेशन पर नहीं पहुचेगी. ट्रेन नंबर 20803 विशाखापट्टनम-गांधीग्राम एक्सप्रेस 27 जून और 4 जुलाई को विशाखापट्टनम, विजीयानगरम, रायगढ, तिटीलागढ, रायपुर, नागपुर, वर्धा मार्ग से मोडी जाएगी. यह एक्सप्रेस ट्रेन समलकोट, राजमुंद्री, एलुरु, विजयवाडा, वारंगल, रामागुंडम, मंचीरयाल, शिरपुर, कागजनगर, बल्लारशा, चंद्रपुर स्टेशन पर नहीं जाएगी. ट्रेन नंबर 20804 गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 30 जून को वर्धा, नागपुर, रायपुर, तिटीलागढ, रायगढ, विशाखापट्टनम मार्ग से मोडी जाएगी. यह ट्रेन चंद्रपुर, बल्लारशा, शिरपुर, कागजनगर, मंचीरयाल, रामागुंडम, वारंगल, विजयवाडा, एलुरु, राजमुंद्री, समलकोट स्टेशन से नहीं जाएगी, ऐसा मध्य रेलवे ने सूचित किया है.