अमरावती

अकोला रेलमार्ग से चलने वाली दो ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

अकोला/दि.6– पुरी व गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है.
ओखा-पुरी व्दारका एक्सप्रेस 6 व 13 दिसंबर को वर्धा जंक्शन, नागपुर जंक्शन, रायपुर जंक्शन, टिटलागढ, रायगढा और विजयनगरम जंक्शन मार्ग से मोडी गई है. 10 व 17 दिसंबर को पुरी से छूटने वाली व्दारका एक्सप्रेस विजयनगरम जंक्शन, रायगढा, टिटलागढ, रायपुर जंक्शन, नागपुर जंक्शन और वर्धा जंक्शन रेल मार्ग से मोडी गई है. इन दोनों ट्रेनों के नियमित मार्ग पर स्थित विशाखापट्टनम जंक्शन, अनकापल्ले, समलकोट जंक्शन, राजमुंद्री, एलुरु, विजयवाडा जंक्शन, वारंगल, रामागुंडम, मंचीरयाल, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह और चंद्रपुर रेलवे स्टेशन के स्टॉपेज छोडे गए हैं. इसके अलावा 7 व 11 दिसंबर को विशाखापट्टनम से छूटने वाली विशाखापट्टनम-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस विजयनगरम जंक्शन, रायगढा, टिटलागढ, रायपुर जंक्शन, नागपुर जंक्शन और अकोला जंक्शन मार्ग से मोडी गई है. 10 व 17 दिसंबर को गांधीधाम से छूटने वाली विशाखापट्टनम सुपरफास्ट एक्सप्रेस अकोला जंक्शन, नागपुर जंक्शन, रायपुर जंक्शन, टिटलागढ, रायगढा और विजयनगरम जंक्शन मार्ग से मोडी गई है. इन दोनों ट्रेनों के नियमित मार्ग के वर्धा, चंद्रपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामागुंडम, वारंगल, खम्मम, विजयवाडा जंक्शन, एलुरु, राजमुंद्री, समलकोट जंक्शन और दुव्वाडा स्टॉपेज छोडे गए हैं. उपरोक्त तिथियों को अप-डाउन मार्ग पर ओखा-पुरी व्दारका एक्सप्रेस को वर्धा जंक्शन पर स्टॉपेज है तथा गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को वर्धा जंक्शन पर स्टॉपेज नहीं दिया गया है.

Related Articles

Back to top button