अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा से नासिक स्पेशल मेमू ट्रेन के समय में बदलाव

1 अप्रैल से होगा लागू

अमरावती/दि.29-यात्रियों की सुविधा के साथ बढती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में बढोतरी की है. ट्रेन नंबर 01211 बडनेरा से नासिक स्पेशल मेमू ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव 1 अप्रैल से लागू होगा. ट्रेन नंबर 01211 बडनेरा से नासिक स्पेशल मेमू और ट्रेन नंबर 01212 नासिक से बडनेरा स्पेशल मेमू को 30 अप्रैल तक बढा दिया गया है.
ट्रेन नंबर 01211 बडनेरा से नासिक स्पेशल मेमू ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. यह बडनेरा से 10:05 बजे प्रस्थान करेगी और 19:05 बजे नासिक रोड पर पहुंचेगी. मुर्तिजापुर आगमन 10:30, प्रस्थान 10:32, बोरगांव आगमन 10:48, प्रस्थान 10:50, अकोला आगमन 11:02, प्रस्थान 11:05, शेगांव आगमन 11:33, प्रस्थान 11:35, नांदुरा आगमन 12:03, प्रस्थान 12:05, मलकापुर: आगमन 12:38, प्रस्थान 12:40, बोदवड आगमन 13:37, प्रस्थान 13:38, भुसावल आगमन 15:05, प्रस्थान 15:10, जलगांव आगमन 15:35, प्रस्थान 15:37, पचोरा आगमन 16:05, प्रस्थान 16:07, चालीसगांव आगमन 16:38, प्रस्थान 16:40, नांदगांव: आगमन 17:20, प्रस्थान 17:22, मनमाड आगमन 17:50, प्रस्थान 17:52, लासलगांव आगमन 18:05, प्रस्थान 18:07, निफाड: आगमन 18:25, प्रस्थान 18:27, नासिक रोड पर 19:05 बजे पहुंचेगी.

Back to top button