बैतूल- परतवाडा मार्ग से यातायात में बदलाव
परतवाडा/ दि. 30– विदर्भ में सर्वाधिक समय चलनेवाली बहिरम यात्रा निमित्त शनिवार, रविवार और शासकीय अवकाश के दिन नागरिकों की असुविधा व दुर्घटना टालने के लिए 31 जनवरी तक राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 548 सी का यातायात परतवाडा से बैतूल और बैतूल से परतवाडा मार्ग से जड वाहनों के लिए शनिवार, रविवार और शासकीय अवकाश के दिन बदला गया है.
बहिरम यात्रा जानेवालों के लिए परतवाडा- चांदुर बाजार सीधा मार्ग है. वहां वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है. दुर्घटना और यातायात की दुविधा टालने के लिए प्रशासन की तरफ से निर्णय लिया गया है . एक लाख से अधिक लोग अवकाश के दिन अपने परिवार के साथ बहिरम यात्रा में आते है. इस दृष्टि से उपाय योजना की गई है. खरपी से कारंजा बहिरम गांव के दौरान प्रवेश पर पाबंदी लगाकर खरीप गांव से करजगांव- सर्फापुर- कारंजा बहिरम व कारंजा बहिरम से सर्फापुर- करजगांव- खरपी यह पर्यायी मार्ग यातायात के लिए रखा गया है. अधिसूचना का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जानी है, ऐसा जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने सूचित किया है. बहिरम यात्रा को हमेशा की तरह भारी मात्रा में होने से यातायात मार्ग में यह बदलाव किया गया है.