अमरावती

मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जलापूर्ति का समय बदले

इंडियन यूनियन युथ मुस्लिम लीग की मजीप्रा से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्बारा मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रात 12 बजे के पश्चात जलापूर्ति की जाती है. जिसमें प्रभाग क्रमांक 4 जमील कॉलोनी अंतर्गत सेवादल नगर का भी सामवेश है. यहां पर जलापूर्ति का समय बदला जाए ऐसी मांग इंडियन यूनियन युथ मुस्लिम लीग द्बारा मजीप्रा से की है. उन्होंने इस आशय का निवेदन मजीप्रा अधिकारियों को सौंपा.
इंडियन यूनियन युथ मुस्लिम लीग शहर सहसचिव इरशाद खान पठान ने इस आशय का निवेदन मजीप्रा अधिकारियों को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि, मुस्लिम समाज का सबसे बडा त्यौहार रमजान महीने की शुुरुआत हो चुकी है. समाज के अधिकांश लोग हर रोज रोजा रखते है जिसमें उन्हें सैरी के लिए रात को 3 बजे उठना पडता है ऐसे में अगर रात 12 बजे के पश्चात जलापूर्ति की जाएगी तो समस्या और भी बढेगी जिसमें जलापूर्ति का समय बदला जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. मांग पूरी नहीं किए जाने पर पानी की टाकी पर चढकर आंदोलन करने का इशारा भी इंडियन यूनियन युथ मुस्लिम लीग द्बारा किया गया है.

Back to top button