अमरावती

एडिफाय स्कूल में चेंज मेकर डे का आयोजन

प्राचार्य डॉ. कृष्णा कथुरिया ने किया ऑनलाइन मार्गदर्शन

अमरावती / प्रतिनिधि दि.9 – स्थानीय एडिफाय स्कूल में चेंज मेकर डे का आयोजन 3 मार्च को किया गया था. जिसमें प्राचार्य डॉ. कृष्णा कथुरिया ने विद्यार्थियों का ऑनलाइन मार्गदर्शन किया. यह आयोजन एडिफाय स्कूल व अशोक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. जिसमें विद्यार्थियों को अपने स्वयं में तथा समाज में बदलाव लाने हेतु प्रेरित किया गया.
इस अवसर पर गर्विता गुलाठी तथा वनिता संधतानी ने अपने कार्यो द्बारा सभी को प्रेरित किया. महाराष्ट्र सरकार के वाइल्ड लाइफ एंड नेचर कॉन्जेवेशन के कार्यकारी निदेश किशोर रिठे ने अपने संबोधन में कहा कि यदि हमें जंगल बचना है तो पेड लगाने की शुरुआत करनी होगी. यदि जंगल रहेगा तो हम जंगल के राजा शेर को बचा सकते है.
प्राचार्या कृष्णा कथुरिया ने हाथी का उदारहण देते हुए कहा कि किसी भी नए कार्य को करने के लिए अनेक कठिनाईयों का सामना करना पडता है किंतु हमे हाथी के समान होना चाहिए. कोई कुछ भी कहे हमे आगे बढना चाहिए. इस ऑनलाइन आयोजन को देवी एजुकेशन सोसायटी के चेअरमेन पुरणलाल हबलानी, सदस्य रवि इंगले ने शुभकामनाएं दी.

Back to top button