अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नियोजनबध्द विकास कार्यक्रम को अमल में लाने के साथ ही विकास कृति प्रारुप को तेजी से पूरा करने के लिए विधायक सुलभा खोडके व्दारा प्रयास किये जा रहे है.
उसी श्रृंखला अंतर्गत 57.96 लाख की निधि से रहाटगांव परिसर के नारायण नगर बस्ती तक मुख्य रास्ते का निर्माण कार्य 23.87 लाख रुपयों की निधि से किया जा रहा हैं. इसके अलावा मनपा अस्पताल परिसर रास्ते का 34.09 लाख निधि से कायाकल्प होगा. इस समय रास्ते विकास कार्यों का भूमिपूजन व नामफलक का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया.
इस अवसर पर राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, प्रशांत धर्माले, दीपक लोखंडे, यश खोडके, गुलाबराव राठोड, बी.पी.लांजेवार, बालासाहेब पडोले, प्रमोद महल्ले, योगेश सवाई, शुभम पारोदे, अनिल भटकर, स्वप्नील तालन, प्रमोद इंगोले, निवृत्ती रक्ताडे, अरविंद लेव्हरकर, प्रकाश पडोले, भैय्यासाहेब पडोले, अनिल टेकाले, शंकरराव गिरी, मुकेश गिरी, गौरव पडोल, दया इंगले, ढोकेताई, मीरा पडोले, मनीषा पडोले, अंजना राउत अनिता वानखडे, सूर्यकांता वानखडे, महानंदा वानखडे, केसर वानखडे, दया इंगले, वनिता वानखडे शिला मोरे, लता तानवंशी, शितल कुरवाडे, पुष्पा तानवंशी, लता राठो, एड.गायत्री राठोड, विशाल रामेकर, उमेश कडू, विलास पांडे, नारायण कौल रंजीत यावले, संजय कुकरकर, प्रकाश वाघ, अमृत उके, गणेश राउत, अक्षय शेजव, विशाल कुरवाडे,प्रकाश बिडकर, रोहनदास मते, रविदास शेजव, अनिल तेटू, शुभम महिंद्रकर, सागर तानवंशी, रुपम राठोड आदि उपस्थित थे.