
-
उपसरपंच पद पर शैलेश निरगुले का चयन
चांदुर बाजार प्रतिनिधि/दि.२७ – तहसील अंतर्गत आने वाली सुरली ग्राम पंचायत पर किटुकले गुट के परिवर्तन पैनल ने कब्जा किया. जिसमें उनके सभी सदस्य निर्वाचित हुए सरपंच पद के लिए मोहन देशमुख तथा उपसरपंच पद के लिए शैलेश निरगुले का चयन किया गया.
पैनल को सफल बनाने के लिए गांव के प्रतिष्ठित नागरिक बबनराव किटुकले, अनिल देशमुख, हरदास गांजरे, रमेश निरगुले, रविंद्र खांडेकर, राजू वानखडे, त्र्यंबक गवई , मोहन निरगुले ने अथक प्रयास किए.