दर्यापुर/ दि.29 – दर्यापुर कृषि उपज बाजार समिति का हाल ही में चुनाव घोषित किया गया है. आज से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरु की गई. पहले ही दिन परिवर्तन पैनल के प्रत्याशियों ने आवेदन उठाया. नेता रहित किसानों के अधिकारों के लिए नवयवुकों ने मिलकर परिवर्तन पैनल का निर्माण किया.
किसानों के अधिकार के लिए यह परिवर्तन पैनल कटीबंध रहेगा. सभी सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहने वाले नवयुवकों ने परिवर्तन पैनल की ओर से खडे किये गए इस पैनल को किसानों की ओर से चुनाव लडने की मांग की जा रही है. इसके लिए परिवर्तन पैनल दर्यापुर कृषि उपज बाजार समिति के चुनाव में उतरा है. आवेदन उठाने के पहले ही दिन परिवर्तन पैनल की ओर से मनोज तायडे, गोपाल तराल, शरद आठवले, गणेश गावंडे, गौरव आवारे, संजय गुल्हाने, पंकज कदम, नितीन गावंडे, ब्रह्मदेव काले आदि प्रत्याशियों ने आवेदन उठाए. बकाया सभी प्रत्याशी एक-दो दिन में आवेदन उठाकर पूरा पैनल किसानों की हिम्मत पर चुनाव लडेगा. इस पैनल को दर्यापुर तहसील के सभी सोसायटी, ग्रामपंचायत निर्वाचन क्षेत्र के नवयुवकों व किसानों का समर्थन है. आवेदन लेते समय रोशन कट्यारमल, हिंगणी ग्रामपंचायत के सरपंच विशाल गावंडे उपस्थित थे.