अमरावती-/ दि. 20 पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय हबीब नगर स्थित फ्रेंड्स वेल्फेअर सोसायटी में कुछ लोग अवैध रूप से कब्ज़ा जमाने की कोशिश कर रहे थे. यह पूरा मामला धर्मदाय आयुक्तालय में प्रलंबित था. इस मामले में एड. मिलिंद देशपांडे ने फ्रेंड्स वेल्फेअर सोसायटी की पैरवी कर रहे थे, एड. मिलिंद देशपांडे की सफल प्रयासो से आखिरकार सच्चाई की जीत हुई और धर्मदाय आयुक्त ने मोहम्मद अयूब मोहम्मद युसुफ अध्यक्ष और मोहम्मद याकूब मोहम्मद हनीफ सचिव के हक में फैसले सुनाते हुए चेंज रिपोर्ट को मंजूरी दी.
बता दें कि सन 1980 में मोहम्मद या़कूब मामू और मोहम्मद अयूब और उनके साथियों ने समाज के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को उच्च दर्जे की शिक्षा देने हेतु फ्रेंड्स वेल्फेअर सोसायटी की दाग बेल डाली थी, लेकिन समाज के कुछ असामाजिक तत्व पिछले कई दिनों से इस संस्था में अपना अवैध रूप से कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे थे. यही वजह है कि, 2018 से इस संस्था का वाद सहायक धर्मदाय आयुक्तालय में ंप्रलंबित था. जिसका फैसला धर्मदाय आयुक्त ने फ्रेंड्स सोसाइटी के हक में सुनाया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब और सचिव मोहम्मद या़कूब मामू ने कहा कि, अल्लाह के रहम व करम से सच्चाई की जीत हुई. उन्हों ने कहा कि, सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद और सचिव मोहम्मद या़कूब मामू ने कहा कि, अब शाला में गरीब और जरूरतमंदो बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी और अब शिक्षकों को भी किसी तरह की कोई तकलीफ का सामना नहीं करना होगा. संस्था को मिली इस जीत पर संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब और सचिव मोहम्मद या़कूब मामू को बधाईयों का दौर शुरू है और शहर भर मे खुशी की लहर है.