मनपा के नामांतरण समेत बस्ती व सडकों के जातिवाचक नाम बदलों
ऐतिहासिक वास्तु की दुरावस्था पर भी ध्यानाकर्षण
![Amravati-manpa-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/01/7-780x470.jpg?x10455)
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – अमरावती मनपा के नाम में बडनेरा यह शब्द जोडकर मनपा का नामांतरण अमरावती-बडनेरा मनपा ऐसे करने का प्रस्ताव दो नगरसेवकों ने आमसभा में रखा है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने सभी गांवों की, बस्तियों के, सडकों के जातिवाचक नाम बदलकर नये नाम देने का आदेश जारी हुआ है. गुरुवार को होने वाली आमसभा में इसपर चर्चा होगी, इस तरह का प्रस्ताव भी मनपा प्रशासन की ओर से शासन पत्र संदर्भ समेत रखा गया है.
अमरावती मनपा का नामांतरण करने का प्रस्ताव पार्षद अर्चना धामणे, जयश्री कुर्हेकर ने रखा है. उन्होंने अन्य मनपा के नामों का दाखला भी जोडा है. जिसपर सभागृह में चर्चा हो पायेगी. शहर के ऐतिहासिक वास्तुओं की दुरावस्था की ओर भी सभागृह का ध्यान खिंचने का प्रयास पार्षद अजय सारसकर करेंगे. इसके साथ ही विविध विषयों पर कल गुरुवार की आम सभा में चर्चा होगी.