प्राथमिक शाला के सुबह के समय में करें बदलाव
शिक्षकों की विविध समस्याओं का करें निपटारा

* जिप सीईओ व शिक्षणाधिकारी को ज्ञापन
अमरावती /दि.19– जिले की प्राथमिक शाला हर वर्ष 20 मार्च से सुबह के सत्र में शुरु की जाती है. इस बार सुबह के सत्र की शाला का समय शिक्षणाधिकारी कार्यालय ने सुबह 7.15 से दोपहर 12.15 बजे तक किया है. कडी धूप को देखते हुए इसमें बदलाव होना आवश्यक है. प्रशासन द्वारा तत्काल समय में बदलाव कर यह समय सुबह 7.30 से 11 बजे तक करने तथा जिला परिषद के शिक्षकों की प्रलंबित विविध मांगों का निपटारा करने की मांग को लेकर जिला परिषद की सीईओ संजीता मोहपात्रा, प्राथमिक शिक्षणाधिकारी, उपशिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने को ज्ञापन सौंपा गया.
20 मार्च 2025 से सुबह शुरु होने वाली शाला के समय में बदलाव कर उसे सुबह 7.30 से 11 बजे तक करने, 1 नवंबर 2005 के बाद सेवा में आये और 1 नवंबर 2005 के पूर्व नियुक्त लेकिन किसी कारणों से रहे शिक्षकों को 1982-84 पुरानी पेंशन योजना लागू करने, इस बाबत आये सभी प्रस्ताव मंजूर कर तत्काल पत्र जारी करने तथा मार्च 2024 को केंद्र प्रमुख को दी गई पदोन्नति बाबत जो शासन निर्णय के मुताबिक सेवा वरिष्ठता सूची तैयार कर पदोन्नति दी गई, उसी शासन निर्णय के आधार पर अब भी केंद्र प्रमुख पदोन्नति की प्रक्रिया चलाने, कक्षा 1 से 8 के लिए ली जाने वाली संकलित मूल्यमापन परीक्षा 2 का आयोजन अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में करने, शिक्षकों के प्रलंबित वैद्यकीय बिलों के लिए निधि उपलब्ध कर देने, भविष्य निर्वाह निधि की मार्च 2024 तक स्लीप मिलने, अंतरजिला तबादले से जिला परिषद अमरावती में कार्यरत हुए शिक्षकों का हिसाब पूर्ण करने, जिला शालाओं को निधि उपलब्ध कर देने, जिप शाला का विद्युत बिल व पानी का बिल ग्रामपंचायत को भरने बाबत पत्र देने, शाला के मालकी की जमीन हो, तो उसकी नीलामी की रकम शाला विकास के लिए देने की मांग ज्ञापन में की गई है. ज्ञापन सौंपते समय प्राथमिक शिक्षक समिति के जिले के नेता गोकुलदास राऊत, जिला सलाहगार संभाजी रेवाले, जिलाध्यक्ष अजयानंद पवार, जिला महासचिव शैलेन्द्र दहातोंडे, राज्य प्रसिध्दी प्रमुख राजेश सावरकर, राज्य महिला प्रतिनिधी प्रविणा कोल्हे, जिला कार्याध्यक्ष प्रशांत निमकर, जिला सचिव मनिष काले, महिला आघाडी प्रमुख सरीता काठोले, सरचिटणीस विनिता घुलक्षे, कोषाध्यक्ष भावना ठाकरे, सुनिल डेहनकर, सचिन इंझालकर, गौरव खोडे, नितिन देशमुख, चंद्रशेखर काले, नीलेश कांडलकर, प्रेमसुख ठोंबरे, पंकज दहीकर, चंद्रकांत कुरलकर, छगन चौधरी, गजानन कावलकर, मनिष येवले, राजेश ठाकरे, किशोर वैराले, रामदास भाग्यवंत, प्रमोद ढाकुलकर, विजय सरोदे, श्रीकृष्ण उघडे, योगीराज मोहोड, विक्रम टेकाडे, तुलसिदास धांडे, विनोद पाल, प्रफुल्ल शेंडे, सुनिल बोकाडे, शामकांत तडस, जगदीस वानखडे, विजय खोडस्कर, उमेश चुनकीकर, संजय राऊत, सचिन राऊत, संदीप धांडे, टी. एम. घावट, राजु गडलिंग, दिनेश उंबरकर, रोहीणी डिकलड, रुपाली राऊत, सरीता पाचघरे, ममता भुजाडे, अलका सातपुते, तारा भाकरे, सुनिता ढवले, रजनी गवले, अस्मिता घाटोल, सीमा कांडलकर, अनुपमा कोहले, श्वेता घेवारे, रामेश्वर बंड, शंकर कवाने, संदिप जंगले, भारत राऊत, योगेश्वर काठाले, विजय मानकर, सुनिल काटोलकर, संदिप कोकाटे, राजेंद्र उगले, सागर वाकोडे, गजानन मते, सुधिर सावरकर, दिनेश राऊत, नवनित निशान, गणेश वालवे, मंगेश मेहेरे, सुधाकर सहारे, दिनेश खांडेकर, प्रशांत श्रीराव, प्रविण होले, छगन धुर्वे, अर्चना मसने, गोवर्धन बारगजे, घनशाम अरमल, सुनिल काटोलकर, भारत राऊत, रणजीत दलवी, नंदकिशोर धावडे, अनिता धावडे, प्रवीण मडावी, सुरेश मनोहरे, विक्रांत टेकाडे, विजय भाकरे, पी. वी. मंडे, धनंजय डांगे, प्रवीण महल्ले, सरोज मेश्राम, अनुजा पहुरकर, भारती राणे, जयश्री डांगरे, सुवर्णा धांडे, प्रणिता कराले, संगीता कोकाटे, सुषमा चव्हाण, सुधीर जेपुलकर, अर्चना शुक्ला, बबिता पंडीत, गुंफा पोकले, लिनता पवार, सरीता गाडगे, विदया भुस्कडे, प्रणाली मालधुरे, निलिमा चांदूरकर, वैशाली पातोंड, सविता गायगोले, कविता लडीया, ललिता कोचे, रंजना ठाकरे, संगीता चुनकीकर, संगीता तडस, माधुरी तायवाडे, जिजा कापडे, सुनिता जाधव, अजय नेवारे, संदिप बोबडे, यदूराज वासनकर, सुनिल मोपारी, कृष्णा चिचमलकर, नरेश पवार, मीना लेकुरवाले, रामेश्वर आठवले, राजेन्द्र निंभोरकर, गजानन काकडे, ज्ञानेश्वर लांजेवार, जयश दाभाडे, प्रमोद कुर्हाडे, विजय राऊत, चंद्रकांत धार्मिक, आशिष गेडाम, राजेंद्र लडे, देवेद्र काले, प्रशांत शेंदरकर, संगीता बरवड, सुनिल सुने, श्रीधर राऊत, मनोज घाटोल, धनराज कडू, सुनिता राऊत, अर्चना गेडाम, प्रतिभा पारवे, शीला सोलंके, यदुराज वासनकर, हेमलता कावलकर, रोशनी निंभोरकर, सुधाकर तंतरपाले, रमेश किचक, महेंद्र नवलकर, विजय सावले, प्रकाश लिगोट, प्रफुल्ल वाठ, संतोष कावलकर, सतिश ढगे, सुभाष खापरे, विवेक ठाकरे, वैजनाथ फड, कल्पना चौधरी, प्रफुल्ल होले, नरेश कुर्हेकर आदि शिक्षक उपस्थित थे, ऐसा शिक्षक समिति के राज्य प्रसिध्दी प्रमुख राजेश सावरकर ने बताया है.