अमरावती

सुपर स्पेशालिटी का नाम बदलकर सामान्य अस्पताल करें

स्वच्छता व मेस को लेकर कार्रवाई करे

* भीम ब्रिगेड की जिलाधिकारी से मांग
अमरावती/ दि.23 – यहां के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के बाथरुम व शौचालय में काफी गंदगी दिखाई दी है. वहां शराब की बोतल व अन्य गंदगी फैली हुई है. बाथरुम व शौचालय के दरवाजे टूटे हुए है, जिसके कारण यहां के मरीजों का स्वास्थ्य खतरे में है. सुपर स्पेशालिटी का नाम बदलकर सामान्य अस्पताल करें और सफाई ठेकेदार लापरवाही बरत रहे है. उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी भीम ब्रिगेड ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दी.
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में मेस है. वहां मरीज व उसके रिश्तेदारों को भोजन दिया जाता है. मगर भोजन काफी निचले दर्जे का है. उस भोजन से मरीजों का स्वास्थ्य ओर अधिक खराब हो रहा हेै. सुपर स्पेशालिटी का नाम बदलकर सामान्य अस्पताल में शामिल किया जाए. अन्यथा साफसफाई व भोजन का स्तर ठिक करे और संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई करे, ऐसी मांग करते समय भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे, पृथ्वीराज धुले, विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोड, उमेश दुर्योधन, नितीन काले, शरद वाकोडे, अंकुश आठवले, उमेश कांबले, वीरेंद्र किर्तक, अविनाश जाधव, गौतम सवई, मनोज चक्रे, रुपेश तायडे, सुशिल चोरपगार, अजय तायडे, रोशन गडलिंग, प्रवीण वानखडे, अजय शिरसाट, आदर्श सिंपी, कबीर सारवान, सचिन नवाले, विजय खंडारे, संघपाल खंडारे आदि उपस्थित थे.

Back to top button