अमरावती

येवदा में जलापूर्ति की पुरानी पाईप लाइन तत्काल बदलें

प्रहार के सर्कल प्रमुख विलास कैसर ने मजीप्रा को दिया निवेदन

दर्यापुर/दि.26- दो शहर व 156 गांव सामायिक जलापूर्ति योजना अंतर्गत येवदा में गत 30 वर्षों पर मजीप्रा विभाग की ओर से जलापूर्ति के लिए जलवाहिनी पाईपलाईन बिठाई गई थी. जिसके चलते तीस वर्ष पुरानी पाईप लाईन पूरी तरह से जीर्ण होने के कारण अनेक स्थानों पर लिकेज हो गई है. पाईपलाईन में बड़े पैमाने पर दुर्गंध युक्त पानी जाने से नागरिकों के स्वास्थ्य को धोखा निर्माण हुआ है. इसलिए येवदा गांव में पानी की नई पाईपलाइन डाली जाये, अन्यथा 9 अगस्त को मजीप्रा कार्यालय में ठिया आंदोलन किया जाएगा. ऐसी मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी के येवदा सर्कल प्रमुख विलास कैसर ने कार्यकारी अभियंता को निवेदन देकर की है.
निवेदन में कहा गया है कि महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की स्थापना हुई, उस समय जो जलवाहिनियां डाली गई, मात्र कुछ पैमाने पर गांव की पुरानी जलवाहिनियों का ही इस्तेमाल किया गया. अब गांव की लोकसंख्या बढ़ने से येवदा गांव में समतोल जलापूर्ति करना अत्यंत कठिन हो गया है. सदोष वितरण व्यवस्था में गांव के पीने की पानी व्यवस्था अत्यंत गंभीर हो गई है. दो शहर, 156 गांवों की जलापूर्ति संपूर्णतः नई रहते हुए भी येवदा गांव में जलापूर्ति पुरानी ही वितरण जलवाहिनी द्वारा कैसे शुरु की गई. पानी है लेकिन पुरानी जलवाहिनी के कारण गांववासियों को पीने के पानी का पूरी तरह से वितरण नहीं हो सकता. इसके लिए पुरानी जलवाहिनी निकालकर नई बड़े व्यास की जलवाहिनी डालना अत्यंत आवश्यक है. इस बारे में जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग विलास कैसर ने की है.

Related Articles

Back to top button