बडनेरा-नरखेड पैसेंजर ट्रेन के समय में करें बदलाव
रेल प्रशासन से ग्रामीण यात्रियों की मांग

अंजनगांव बारी/दि. 26 – मुंबई और पुणे के लिए बडनेरा व अमरावती ट्रेन से यात्रा करनेवाले सैंकडो ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. साथ ही बडनेरा से नरखेड के लिए छुटनेवाली मेमु ट्रेन का समय सुबह का रहने से और ट्रेन प्लैटफार्म नं. 3 से छुटती रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पडती है. इस कारण इस ट्रेन का समय बदलने की मांग यात्रियों ने रेल प्रशासन से की है.
मेमु ट्रेन बडनेरा से नरखेड सुबह 5.50 बजे प्रस्थान करती है. जबकि बडनेरा स्टेशन पर उस समय भारी सन्नाटा रहता है. बडनेरा स्टेशन पर सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक विदर्भ एक्सप्रेस, पुणे-नागपुर एक्सप्रेस और अंबा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेने पहुंचती है. इस समय यात्रियों की भीड काफी रहती है. अनेक यात्रियों को नरखेड रेल मार्ग पर बडनेरा पहुंचने के बाद सफर करना रहता है. लेकिन बडनेरा से नरखेड तक कोई ट्रेन नहीं रहने से यात्रियों को ट्रेन की सुविधा न रहने से निजी वाहनों से सफर करना पडता है. ऐसे में यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया जाता है. इस कारण सुबह 5.50 बजे बडनेरा से नरखेड के लिए छुटनेवाली मेमू ट्रेन के समय में बदलाव कर उसे सुबह 7.30 किया गया तो यात्रियों को काफी सुविधा हो सकती है. इसके अलावा यात्री की संख्या अधिक रहने पर रेलवे को भी राजस्व प्राप्त हो सकता है. इस कारण रेल प्रशासन से यात्रियों ने बडनेरा से नरखेड के लिए सुबह चलनेवाली 01369 मेमु ट्रेन का समय बदलने की मांग की है.