अमरावती

गौण खनिज यातायात का रास्ता बदला जाए

माधान, काजली-देउरवाड़ा सरपंच का निवेदन

चांदुर बाजार/दि. 14 – तहसील के बड़े प्रमाण में पगडंडी रास्ते के काम की शुरूआत हुई है. इस रोड के काम के लिए मुरूम और नदी किनारे की रेत ले जाना शुरू है.किंतु कम क्षमता वाले माधान काजली देउरवाडा इस रोड में यातायात के कारण यह रास्ता खराब हो गया है. दुर्घटना की संभावना है. अत: इस रोड पर होनेवाला यातायात दूसरी तरफ से किया जाए, ऐसा निवेदन चांदुर बाजार के तहसीलदार को दिया गया. माधान, -काजली, देउरवाडा रास्ते पर रोज 4 से 5 ब्रास क्षमता वाले टिप्पर का यातायात शुरू है. इस दौरान अधिक तेजी से होनेवाले यातायात के कारण कोई दुर्घटना हुई तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है, ऐसा सवाल नागरिक उठा रहे है. इस ओर प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है. यह यातायात दूसरी तरफ से करना आवश्यक है.

रोड के साईड में पत्थर रखा तो दुर्घटना टल गई

इस रोड पर बड़े बड़े पत्थर है जो रास्ते के बीचोबीच है. इस पत्थर को साईड में रखने से दुर्घटना
टल गई.

Related Articles

Back to top button