अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

14 को शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव

आंबेडकर जयंती के मद्देनजर शहर पुलिस का निर्णय

अमरावती /दि.9- आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती रहने के चलते शहर में बडे पैमाने पर रैली, जुलूस व उत्सव आदि का आयोजन होगा. जिसे ध्यान में रखते हुए शहर यातायात पुलिस विभाग की पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर ने 14 अप्रैल को शहर की यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव करने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर एक अधिसूचना जारी की गई है.
शहर पुलिस की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 14 अप्रैल को इर्विन चौक की ओर होने वाली वाहनों की आवाजाही को अन्य मार्ग की ओर मोडा जाएगा. यह अधिसूचना 14 अप्रैल को तडके 5 बजे से रात 12 बजे तक लागू रहेगी और इस दौरान नागरिकों को पर्यायी रास्तों का अवलंब व प्रयोग करना होगा. इस संदर्भ में शहर यातायात पुलिस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इर्विन चौक से खापर्डे बगीचा, गर्ल्स हाईस्कूल चौक से इर्विन चौक, बाबा कॉर्नर से इर्विन चौक, मर्च्यूरी टी प्वॉईंट से इर्विन चौक, मालवीय चौक से इर्विन चौक के रास्तों को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा जाएगा. इसके साथ ही मर्च्यूरी टी प्वॉईंट से इर्विन चौक, ट्रैफिक ऑफिस से इर्विन चौक तथा इर्विन चौक से होलीक्रॉस शाला के प्रवेशद्वार तक किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं रहेगी. इसके अलावा इर्विन चौक से खापर्डे बगीचा मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों के लिए एसटी बस स्टैंड मार्ग का प्रयोग करना पडेगा. वहीं गर्ल्स हाईस्कूल चौक से इर्विन चौक मार्ग पर आवाजाही करने वाले मार्ग पर पुलिस पेट्रोल पंप चौक अथवा बाबा कॉर्नर से विलास नगर रोड मार्ग का अवलंब करना होगा. साथ ही बाबा कॉर्नर से इर्विन चौक की ओर आने वाले वाहनों को लेख्ाुमल चौक या पुलिस पेट्रोल पंप वाले मार्ग का अवलंब करना होगा. वहीं रेल्वे स्टेशन चौक से मर्च्यूरी टी प्वॉईंट की ओर जाने वाले वाहनों को रेल्वे स्टेशन चौक से एसटी बस स्थानक अथवा जयस्तंभ चौक, दीपक चौक व चौधरी चौक मार्ग का अवलंब करना होगा. इसके अलावा मालवीय चौक से इर्विन चौक की ओर आने वाले वाहनों को मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक व रेल्वे स्टेशन चौक वाले रास्ते का प्रयोग करना होगा.
विशेष उल्लेखनीय है कि, यातायात में बदलाव वाला यह नियम रुग्णवाहिका (एम्बुलेंस), अग्निशामक वाहन (फायर ब्रिगेड) तथा कानून पर अमल करने वाले अत्यावश्यक सेवा के वाहनों पर लागू नहीं रहेगा.

Back to top button