![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/sevagram.jpg?x10455)
* बडनेरा में रात 12.10 बजे आगमन
अमरावती/दि.5 – मध्य रेल्वे ने नागपुर मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत ट्रेन नंबर 12140, नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज ट्रर्मिनस सेवाग्राम एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से नये समय पर चलाई जाएगी. सेवाग्राम एक्सप्रेस का पहले नागपुर से छूटने का समय 9.30 बजे था. उसे अब 9.15 बजे कर दिया गया है. यह ट्रेन अब 9.23 बजे अजनी रेल्वे स्टेशन पर पहुंचकर 9.25 बजे अजनी से रवाना होगी. बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर इस ट्रेन का आने का समय 12.07 बजे व प्रस्थान का समय 12.10 बजे रहेगा. मध्य रेल्वे द्बारा सेवाग्राम एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन की सुचना जारी की गई है.