परतवाडा से होकर गुजरने वाले यातायात में बदलाव
शिवमहापुराण कथा के आयोजन के मद्देनजर जिला पुलिस का फैसला
अमरावती/दि.4 – आगामी 5 से 12 मई के दौरान परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजे खुदानपुर में अंजनगांव-परतवाडा राज्य मार्ग पर सावली खेत परिसर में अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सिंहोरवाले की शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें अमरावती सहित आसपडोस के जिलों व अन्य राज्यों से 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जतायी जा रही है. साथ ही इस कार्यक्रम में विविध राजनीतिक दलों के नेता व मंत्री सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है. जिसके चलते इस परिसर में वाहनों के आवागमन को लेकर बाधाए व समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद द्वारा आदेश जारी करते हुए शिवमहापुराण कथा के आयोजन स्थल के पास से होकर गुजरने वाली सडक को आवाजाही के लिहाज से बंद करते हुए पर्यायी रास्तों के प्रयोग हेतु अधिसूचना जारी की गई है.
इस अधिसूचना में कहा गया है कि, धारणी, चिखलदरा, करजगांव, शिरजगांव, ब्राह्मणवाडा थडी, भैसदेही व बैतुल से आने वाले वाहन अंजनगांव, दर्यापुर, अकोला व औरंगाबाद की ओर जाने के लिए चांदूर बाजार नाका, अचलपुर ईदगाह, हरम, टवलार फाटा व अंजनगांव रोड से होते हुए आगे जाएंगे. इसी तरह अंजनगांव, दर्यापुर, अकोला व औरंगाबाद से आने आले वाहन धारणी, चिखलदरा, करजगांव, शिरजगांव, ब्राह्मणवाडा थडी, भैसदेही व बैतुल जाने के लिए टवलार फाटा, हरम, अचलपुर ईदगाह, चांदूर बाजार नाका व परतवाडा रोड से होते हुए आगे जाएंगे. इसके अलावा वरुड, मोर्शी, चांदूर बाजार, परतवाडा व अमरावती से आने वाले वाहन अंजनगांव, दर्यापुर, अकोला व औरंगाबाद जाने के लिए चांदूर बाजार नाका, अचलपुर ईदगाह, हरम, टवलार फाटा व अंजनगांव रोड से होते हुए आगे जाएंगे. साथ ही अंजनगांव, दर्यापुर, अकोला व औरंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मोर्शी, चांदूर बाजार, परतवाडा व अमरावती जाने हेतु टवलार फाटा, हरम, अचलपुर ईदगाह, चांदूर बाजार नाका व परतवाडा रोड होते हुए अमरावती, वरुड, मोर्शी व चांदूर बाजार की ओर जाएंगे.