अमरावती

बैेंकों का समय बदलने से ग्राहको को राहत

कामकाजी लोगों का समय बचेगा

* ग्रामीणों को मिली सुविधा
अमरावती/दि.21– देश की बैंकिंग प्रणाली को संचालित करनेवाली भारतीय रिजर्व बैंक द्बारा सभी बैंकों के कार्यालयीन कामकाज के समय को पुन: बढाया गया है. कोरोना महामारी के चलते आरबीआय द्बारा बैंकों के कार्यालयीन व्यवहारों का समय बदला गया था. उसे अब पूर्ववत किया गया है. आरबीआई के आदेश के बाद सुबह 10 बजे खुलनेवाली बैंक अब 1 घंटा पहले यानी सुबह 9 बजे अपना व्यवहार शुरू करने लगे है.
बैंकों का समय सुबह 9 बजे से किए जाने पर आम नागरिको ने समाधान व्यक्त किया है. साधारण किसान से लेकर बडे व्यापारी तथा उद्यमियों के व्यवसायिक कार्यो पर बैंकिंग व्यवस्था का सीधा परिणाम होता है. बढती छुट्टियां तथा व्यवहार के समय में कमी के चलते बैंकों में ग्राहको की भीड लगती है. जिससे काफी परेशानियों का सामना ग्राहको को करना पडता है. अर्थव्यवस्था में बैंकिंग व्यवस्था का महत्वपूर्ण स्थान है. जिससे कामकाजी लोगों की सुविधा के लिए बैंकों का समय सुबह 9 बजे से किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में किसान, पेंशनधारक बुजुर्ग, छात्र व आम नागरिक बैकिंग जरूरतों को पूर्ण करने शहर की विभिन्न बैंकों में पहुंचते है. जिससे बैंकों में भीड हो जाती है. लेकिन 1 घंटे का अतिरिक्त व्यवहार समय मिलने से लोगों को बेरंग नहीं लौटना पडेगा.

 

Related Articles

Back to top button