ओम नमस्तुभ्यंम् का जाप कर शिवलिंग पर मिश्री की लाखोडी की अर्पित
माहेश्वरी महिला मंडल ने प्रस्तुत किए सुमधुर भजन
अमरावती/दि.1- माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से अधिक मास निमित्त विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में सोमवार को अधिक मास सावन सोमवार को शिव स्वरुप शिवलिंग पर मिश्री की लाखोड़ी अर्पित की. इस अवसर पर सभी महिलाओं ने ‘ओम नम: शिवाय तथा ओम नमस्तुभ्यंम्’ का जाप कर मिश्री की लाखोडी अर्पित की. भजन गायकों ने समां बांधते हुए ‘तेरे डमरु की धुन सुन के हम अंबा नगरी आये हैं…’ ‘भोलेजी के दिल की धड़कन ले गई गौरा पार्वती…’ जैसे एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये.
स्थानीय धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में सोमवार की दोपहर 3 बजे माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा रानी करवा, सचिव पूजा तापडिया, कोषाध्यक्षा कृष्णा राठी के नेतृत्व में सावन सोमवार का धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण किया गया. इस अवसर पर सचिन मुंधडा, वरद विशाल हेडा ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किये. सभी महिलाएं गुलाबी वस्त्र धारण कर कार्यक्रम में उपस्थित रहीं. प्रोजेक्ट डायरेक्टर शोभा चांडक, किरण लाहोटी ने कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष सहयोग दिया. शाम के समय पंजीत ने भगवान शिव की आरती की. पश्चात उपस्थितों को प्रसादी का वितरण किया गया. इस अवसर पर माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री ने सचिन मुंधडा का दुपट्टा व श्रीफल देकर सत्कार किया. कार्यक्रम में सचिव नंदू राठी, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, नितिन सारडा, विजय चांडक, विनोद जाजू, संजय राठी, राधेश्याम भूतडा, डॉ. नंदकिशोर भूतडा ने विशेष उपस्थिति दर्ज की. कार्यक्रम में संध्या केला, शशि मुंधडा, रेनू केला, सरला जाजू, रेखा हेडा, सोनाली राठी, रेखा भूतडा, गायत्री सोमाणी, किरण मुंधडा, राधिका बागडी, जागृति मुंधडा, नीता मुंधडा, रत्ना बंग, विद्या करवा, शीतल सोमानी, शोभा बजाज, संगीता मालाणी, प्रीती मालानी, अर्चना बजाज, अरुणा भट्टड, ममता मुंधडा, अमृता लाहोटी, रेखा मुंधडा, शोभा हेडा, मालती राठी, नलिनी बजाज, किरण मंत्री, शामा लाहोटी, रैना मंत्री, सरोज चांडक, सोनल मंत्री, शांता डागा, अर्चना झंवर, हर्षित झंवर, सोहम झंवर, कविता पवार, अलक नंदा, वर्षा राजुरकर, सरिता हेडा, वैशाली जाजू समेत बड़ी संख्या में उपस्थित थे.