पितृपक्ष में चार धाम यात्रा एवं अधिक मास में वृंदावन यात्रा
इस्कॉन श्रीधाम कौंडन्यपुर द्बारा आयोजन
अमरावती/ दि. 8- अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भागवनामृत संघ (इस्कॉन) श्रीधाम कौंडन्यपुर द्बारा आनेवाली पितृपक्ष तिथि में चार धाम यात्रा सभी भक्तों के लिए आयोजित की गई है. दिनांक 30 सितंबर से 14 अक्तूबर संपूर्ण चार धाम यात्रा में हरिद्बार, ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं कई तीर्थस्थान दर्शन किए जाएंगे. इस यात्रा की शुरूआत नागपुर से रेल द्बारा की जायेगी. जिसका टिकट 3 टायर एसी में होगा. दर्शनीय स्थल हेतु टू बाय टू पुष्पक ट्रैवल्स की जाएगी, रहने के लिए बढिया होटल की व्यवस्था की जा रही है, भोजन व्यवस्था में सुबह नाश्ता दोपहर का भोजन एवं रात्रि का भोजन सभी भक्तों के लिए व्यवस्था की जाती है. इस यात्रा में छोटे बच्चे मध्यमवर्गीय एवं बुजुर्ग भी शामिल हो सकते है . वे लोग बिल्कुल भी आवेदन ना करें जिन्हें पहाडों में चलने की एवं चढने की आदत ना हो या तकलीफ होती, ठंडी सहन ना हो, जिन्हें बीपी या श्वास की बीमारी हो. जो भक्त यात्रा में सम्मिलित होना चाहते है. 27/07/2027 तक अपना नाम एवं आधार कार्ड देकर अपना रजिर्स्टेशन कर सकते हैं. संपूर्ण यात्रा की सेवा राशि केबल 32500 रखी गई है. आप इन्हें 3 इंस्टॉलमेंट में दे सकते है. अधिक जानकारी हेतु दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है युगधर्म हरिनाम दास 8830238063, 9511616746.
अधिक मास एवं पुरूषोत्तम मास में वृंदावन यात्रा के लिए भी आयोजन किया गया है. इस यात्रा में वृंदावन इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, बाके बिहारी मंदिर, षड गोस्वामी मंदिर, गोकुल, रमणरेती, बरसना, नंदगांव, मथुरा दर्शन के साथ- साथ एक दिन गिरिराज महाराज की परिक्रमा करवाई जाएगी यह यात्रा 16 जुलाई से 23 तक नियोजित की गई है. इस यात्रा की भी शुरूआत बडनेरा से मथुरा एसी ट्रेन द्बारा होगी. जिसकी यात्रा सेवा राशि 10500 रखी गई है. इस यात्रा रजिस्ट्रेशन की दिनांक 10 जुलाई रखी गई है.